आखिरी बार इस फिल्म में दिखा था ये कॉमेडियन, करियर में कीं 200 से ज्यादा फिल्में पर एक बीमारी से हार गया

हैदराबाद। साउथ फिल्मों के पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर वेणु माधव का 39 साल की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेणु ने बुधवार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर सिकंदराबाद के यशोदा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। साउथ की 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके वेणु ने 23 साल पहले 1996 में आई फिल्म 'संप्रदायम' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने सुस्वागतम, युवराजू, सोंथम, नागा, अभिमन्यु, मास, राधा गोपालम और सुपर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2019 10:56 AM IST
15
आखिरी बार इस फिल्म में दिखा था ये कॉमेडियन, करियर में कीं 200 से ज्यादा फिल्में पर एक बीमारी से हार गया
आखिरी बार इस फिल्म में नजर आए थे वेणु : अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर वेणु आखिरी बार 2016 में आई फिल्म 'डॉक्टर परमानंदैया स्टूडेंट्स' में नजर आए थे। माधव ने न सिर्फ तेलुगु फिल्में कीं, बल्कि उन्होंने कई सुपरहिट तमिल फिल्मों में भी काम किया।
25
लिवर और किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे वेणु : वेणु माधव लंबे समय से लिवर और किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। 17 सितंबर को तकलीफ बढ़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। उसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। हालांकि मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टर्स ने लिवर ट्रांसप्लांट करने की बात भी कही थी, लेकिन बुधवार दोपहर उनका निधन हो गया।
35
इस फिल्म के लिए बेस्ट कॉमेडियन का अवॉर्ड : 2006 में वेणु को बेस्ट मेल कॉमेडियन कैटेगरी में नंदी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड उन्हें एक्शन कॉमेडी फिल्म 'लक्ष्मी' के लिए दिया गया था। बता दें कि वेणु की फैमिली में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं।
45
इन प्रमुख फिल्मों में काम कर चुके वेणु : वेणु ने साई, हंगामा, जय चिरंजीवा, महानदी, पोकिरी, बंगारम, अन्नावरम, मधुमासम, ऑपरेशन दुर्योधन, कृष्णार्जुना, हरे राम, नेन्निथे, द्रोण, एक निरंजन, स्नेह गीतम, शक्ति, ब्रदीनाथ, बॉडीगॉर्ड, नायक, अड्डा, युद्धम, लड्डू बाबू और रुद्रमादेवी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था।
55
पॉलिटिक्स में भी एक्टिव थे वेणु : वेणु माधव का जन्‍म आंध्र प्रदेश के सूर्यापेट जिले के कोडड गांव में हुआ था। वेणु ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मिमिक्री आर्टिस्ट की थी। फिल्मों के अलावा वो पॉलिटिक्स में भी काफी एक्टिव थे। तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) से वो लगातार जुड़े रहे। पिछले साल तेलंगाना में हुए चुनाव में उन्होंने कोडाड विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नॉमिनेशन भी फाइल किया था। हालांकि किन्हीं वजहों से वो चुनाव नहीं लड़ पाए थे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos