मुंबई/चेन्नई। 47 साल के प्रभु देवा (Prabhu Deva) को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभु देवा दूसरी बार, अपनी भतीजी से शादी करने जा रहे हैं। हालांकि अभी तक प्रभुदेवा या उनकी टीम की तरफ से इस खबर का न तो खंडन किया गया है और न ही कन्फर्मेशन। रिपोर्ट के मुताबिक प्रभु देवा अपनी भतीजी 'शोभा' को डेट कर रहे हैं और जल्द ही उनसे शादी करने जा रहे हैं। 3 अप्रैल, 1973 को मैसूर, कर्नाटक में जन्मे प्रभु देवा ने साउथ के साथ ही कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उनकी लाइफ में एक ऐसा दौर भी आया, जब उनका बसा बसाया घर उजड़ गया था।
दरअसल, ये सब प्रभु देवा का साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा के साथ अफेयर की वजह से हुआ था। यहां तक कि प्रभु देवा उस वक्त पूरी तरह से कंगाल भी हो गए थे। कभी गुजरात के जामनगर शहर की स्टूडेंट रहीं नयनतारा का नाम दो वजहों से खूब चर्चा में रहा। पहला, साउथ फिल्मों के सुपर स्टार और डांसर प्रभु देवा से शादी करने के लिए ईसाई धर्म छोड़ हिंदू बनने का और दूसरा, शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में आइटम सॉन्ग करने से मना करने के लिए।
210
रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘चंद्रमुखी’ की एक्ट्रेस नयनतारा ने प्रभुदेवा से शादी करने के लिए हिंदू धर्म अपना लिया था। नयनतारा मूल रूप से ईसाई थीं और उनका जन्म बेंगलुरु में एक कट्टर ईसाई फैमिली में हुआ था। उनका असली नाम ‘डायना मरियम कुरियन’ है।
310
नयनतारा के पिता कुरियन कोदियात्तु एयरफोर्स में थे, जबकि मां ओमाना कुरियन हाउसवाइफ हैं। एयरफोर्स में होने की वजह से वो कई शहरों में रहे, जिसके चलते नयनतारा ने देश के कई शहरों जैसे चेन्नई, जामनगर, थिरुवला और दिल्ली में पढ़ाई की।
410
प्रभुदेवा ने तमिल फिल्म 'विल्लू' में नयनतारा को कोरियोग्राफ किया था। इसी दौरान दोनों में प्यार पनपा। नयनतारा ने 2008 में एक्टर-डायरेक्टर प्रभुदेवा को डेट करना शुरू किया। दो साल बाद 2010 में प्रभुदेवा की पत्नी रामलता ने फैमिली कोर्ट में पिटीशन लगाई की प्रभुदेवा नयनतारा के साथ लिव-इन में रह रहे हैं।
510
इसके बाद प्रभु देवा की पत्नी रामलता ने धमकी दी थी कि अगर उन्होंने नयनतारा से शादी की तो वो भूख हड़ताल करेंगी। यहां तक कि कई महिला संगठनों ने नयनतारा पर तमिल कल्चर को बदनाम करने को लेकर उनके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला भी फूंका था।
610
नयनतारा से अफेयर के बाद प्रभुदेवा ने शादी के 16 साल बाद पत्नी रामलता से अलग होने का फैसला किया। जुलाई, 2011 में उन्होंने पत्नी को तलाक दे दिया। हालांकि, सालभर बाद ही 2012 में नयनतारा ने कहा कि वो अब प्रभुदेवा से अपने सारे रिश्ते खत्म कर चुकी हैं।
710
नयनतारा की वजह से पत्नी को तलाक देने के बाद प्रभुदेवा दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए थे। उन्हें अपनी पत्नी को 10 लाख रुपए का गुजारा भत्ता देने के अलावा प्रॉपर्टी भी देनी पड़ी थी। इसकी कीमत 20-25 करोड़ रुपए थी। साथ ही, दो कारें व अन्य संपत्ति भी उन्होंने रामलता को दी थी।
810
प्रभु देवा और रामलता की शादी सितंबर 1995 में हुई थी और तलाक जुलाई 2011 में। रामलता मुस्लिम थीं और क्लासिकल डांसर थीं। शादी के बाद रामलता ने हिंदू धर्म अपनाया था। दोनों के तीन बेटे हुए लेकिन बड़े बेटे विशाल की कैंसर के कारण 2008 में मौत हो गई।
910
नयनतारा ने शाहरुख की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में आइटम सॉन्ग करने से मना कर दिया था। मीडिया में नयनतारा के बारे में यहां तक लिखा गया था कि शाहरुख के साथ काम करने से इनकार करने वाली शायद वे पहली एक्ट्रेस हैं। कहा जाता है कि नयनतारा ने शाहरूख या रोहित शेट्टी की वजह से नहीं, बल्कि डांस गुरु प्रभुदेवा की वजह से वह फिल्म छोड़ी थी।
1010
प्रभु देवा इन दिनों सलमान खान, दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को डायरेक्ट कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे साउथ की कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। बतौर एक्टर 'पोन मनिकवेल' उनकी 50वीं फिल्म है। इस फिल्म में वो पहली बार पुलिस अफसर का किरदार निभाने जा रहे हैं।