Published : Dec 12, 2019, 04:53 PM ISTUpdated : Dec 12, 2019, 04:54 PM IST
मुंबई/चेन्नई। बॉलीवुड और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत 69 साल के हो गए हैं। 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरू में जन्मे रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। रजनीकांत के बॉलीवुड समेत साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी करोड़ों फैन हैं। अपने चहेते सुपरस्टार को बर्थडे पर जहां फैन बधाइयां दे रहे हैं, वहीं रजनीकांत की बेटियों ऐश्वर्या और सौंदर्या ने भी पापा को सोशल मीडिया पर विश किया है।
रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''आपको पूरी उम्र फॉलो करूंगी, बस आपके चेहरे पर इसी तरह की मुस्कान देखने के लिए...हैप्पी बर्थ-डे अप्पा।''
26
वहीं रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या ने भी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''मेरी लाइफ, मेरे पापा, आप मेरे लिए सब कुछ हैं, आपको बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं।''
36
रजनीकांत ने मात्र 9 साल की उम्र में ही अपनी मां को खो दिया था। इसके बाद रजनीकांत ने पेट भरने के लिए कई छोटे-मोटे काम किए, जिनमें बोझ उठाने तक के काम शामिल हैं। ये सब रजनीकांत ने तब तक किया जब तक वो कंडक्टर नहीं बन गए।
46
रजनीकांत ने 1983 में बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म थी 'अंधा कानून' है, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने काम किया था। ये फिल्म अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी।
56
रजनीकांत के बारे में सबसे बड़ा फैक्ट तो ये है कि वो अपनी फिल्म की कमाई में से आधा हिस्सा चैरिटी करते हैं।
66
बता दें कि रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'दरबार' में बिजी हैं। फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरगदौस ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर देते हुए लिखा- थलाइवा को हैप्पी बर्थडे। मैं आपके स्वास्थ्य, सफलता और खुशियों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप यूं ही मेरी प्रेरणा बने रहें।