किसी को मिले 35 लाख तो किसी को 30 करोड़, 'साहो' में काम करने वालों को मिली इतनी Fees

Published : Aug 29, 2019, 04:46 PM IST

मुंबई। 'बाहुबली' से पॉपुलर हुए एक्टर प्रभास की फिल्म 30 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म आने से पहले ही फैन्स में इसको लेकर जबर्दस्त क्रेज है। इस फिल्म के लिए बतौर फीस प्रभास ने 30 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। वहीं उनकी को-स्टार श्रद्धा कपूर को 3 करोड़ रुपए दिए गए हैं। हालांकि पहले ऐसी खबरें थीं कि श्रद्धा कपूर ने फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं, लेकिन बाद में आई रिपोर्ट्स में क्लियर हो गया कि यह सब पब्लिसिटी स्टंट था। वैसे, प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा फिल्म की बाकी स्टारकास्ट को भी मोटी रकम दी गई है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं 'साहो' की स्टारकास्ट और उसकी फीस के बारे में। 

PREV
19
किसी को मिले 35 लाख तो किसी को 30 करोड़, 'साहो' में काम करने वालों को मिली इतनी Fees
साहो का बजट करीब 300 करोड़ रुपए के आसपास है। यह भारत की दूसरी सबसे महंगी फिल्म भी है।
29
साहो से पहले रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर '2.0' भारत की सबसे महंगी फिल्म थी, जिसका बजट करीब 540 करोड़ रुपए था।
39
साहो में प्रभास के एंट्री सीन को शूट करने में 36 घंटे का समय लगा था।
49
बाहुबली के फर्स्ट पार्ट के लिए प्रभास को 20 करोड़ रुपए फीस मिली थी।
59
साहो में प्रभास के एंट्री सीन को शूट करने में 36 घंटे का समय लगा था।
69
साहो के एक फाइट सीन को शूट करने में करीब 100 दिन का वक्त लगा था। यह सीन अबु धाबी में शूट किया गया था।
79
फिल्मों में गाड़ियां उड़ाने वाले एक्शन सीक्वेंस के लिए फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी के रिकॉर्ड को भी 'साहो' ने तोड़ दिया है। फिल्म में एक्शन सीक्वेंस को फिल्माने में 37 गाड़ियां और 5 ट्रक तबाह हो गए।
89
साहो में एक सीन की शूटिंग के लिए 20 करोड़ रुपए खर्च किए गए। दरअसल, मुंबई के समंदर में बने बांद्रा-वर्ली सी-लिंक को रामोजी राव फिल्म सिटी में रीक्रिएट किया गया था।
99
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'साहो' ने फिल्म रिलीज से पहले ही थिएट्रिकल राइट्स बेचकर फिल्म की पूरी लागत (300 करोड़ रुपए) निकाल ली है।

Recommended Stories