मालदीव के जिस होटल में इन्जॉय कर रही नागार्जुन की बहू, क्या जानते हैं आप इसकी एक दिन की कीमत?

मुंबई. कोरोना काल में जब से लॉकडाउन खत्म हुआ है तभी से सेलेब्स वेकेशन मनाने के लिए देश से दूर जाकर अपने दोस्तों तो कोई अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा है। इन दिनों सभी सेलेब्स की फेवरेट डेस्टिनेशन मालदीव बन गई है। अब साउथ एक्ट्रेस और नागार्जुन की बहू सामंथा अक्किनेनी भी मालदीव में पति नागा चेतन्य संग इन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर शेयर कर रहीं छुट्टियां इन्जॉय करते हुए फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2020 8:57 AM / Updated: Nov 27 2020, 01:11 PM IST
19
मालदीव के जिस होटल में इन्जॉय कर रही नागार्जुन की बहू, क्या जानते हैं आप इसकी एक दिन की कीमत?

सामंथा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो अपनी इस ट्रिप की हर तस्वीर शेयर कर रही हैं। कभी वो स्कूबा डाइविंग करती नजर आ रही हैं  तो कभी वो बीच में पर धूप के मजे लेती दिख रही हैं। 

29

सामंथा का ये अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उनके फैंस ना सिर्फ उनके लुक्स की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि वो जिस रिजॉर्ट में रुकी हैं। वो देख भी हैरान रह गए हैं। 

39

अब मालदीव में महंगे और रॉयल रिजॉर्ट्स की कोई कमी नहीं है, ऐसे में सामंथा अक्किनेनी भी एक आलीशान रिजॉट में रुकी हैं। वो इस समय अपने पति संग Joali Maldives में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं।

49

एक्ट्रेस जिस रिजॉर्ट में ठहरी हैं, उसकी तस्वीर देखते ही बनती है। प्राइवेट बीच से लेकर बड़े-बड़े स्विमिंग पूल तक, इस रिजॉर्ट में हर वो सुविधा है, जो आपको यहां तक खींच ला सकती है। लेकिन, जितना आलीशान ये रिजॉर्ट है, इसके कमरों की कीमत भी उतनी ज्यादा है।

59

अगर Joali Maldives का प्राइज आप कई सारी ट्रैवल साइट्स पर चेक करेंगे तो इसके अनुसार मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि एक रूम के डेढ़ लाख से भी ज्यादा रुपए देने पड़ सकते हैं। लेकिन, कमरों को देख ये कीमत भी ज्यादा नहीं लगने वाली है।

69

चारों तरफ समुद्र से घिरे इस रिजॉर्ट की खूबसूरती किसी को भी भा जाएगी। सामंथा भी इसी वजह से इस रिजॉर्ट में अपने पति संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।

79

वैसे सामंथा के अलावा एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह भी मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। वो भी एक ऐसे होटल में रुकी हुई हैं, जिसकी कीमत आसमान छूती है। वो भी सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर कर रही हैं। 

89

रकुल प्रीत मालदीव के LUXSouth Ari Atoll में रुकी हुई हैं। उस रिजॉर्ट में 193 प्राइवेट विला हैं। सिर्फ यही नहीं इस रिजॉर्ट में एक नहीं बल्कि आठ बड़े-बड़े रेस्टोरेंट हैं। पार्टी करने के लिए 5 बार भी बनाए गए हैं।

99

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो LUXSouth Ari Atoll में एक दिन के 40 हजार से लेकर 60 हजार तक अदा करने पड़ते हैं। अब क्योंकि यहां कई सारे विला हैं, ऐसे में जो भी गेस्ट यहां पर आता है उसे काफी प्राइवेट टाइम मिलता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos