शामना कासिम का स्टेज का नाम पूर्णा है। उन्हें तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों के लिए जाना जाता है। 2004 में मलयालम फिल्म 'Manju Poloru Penkutty' से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखने वाली शामना अब तक 'श्री महालक्ष्मी', 'कॉलेज कुमारन', '9 केके रोड', 'लड्डू बाबू', 'अवउनु 2' और मधुरा राजा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।