'दृश्यम 2' की एक्ट्रेस को शादी होते ही मिला इतना महंगा तोहफा कि कीमत में बन जाएं 'कांतारा' जैसी 2 फ़िल्में

Published : Nov 07, 2022, 11:46 AM ISTUpdated : Nov 07, 2022, 11:52 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्म 'दृश्यम 2' (Drushyam 2) में नजर आईं एक्ट्रेस शामना कासिम (Shamna Kasim) ने हाल ही में दुबई बेस्ड बिजनेस मैन शानिद आसिफ अली (Shanid Asif Ali) से शादी की। बीते 25 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की खुशखबरी फैन्स के साथ साझा की थी। अब चर्चा शामना को मिले उन बेशकीमती तोहफों की हो रही है, जिनकी कुल कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। यह इतनी राशि है, जिसमें इस साल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' जैसी दो फ़िल्में बनाई जा सकती हैं, जिसका निर्माण लगभग 15-16 करोड़ रुपए में हुआ है। शामना के तोहफों में लग्जरी घर से लेकर सोना और बेशकीमती कार तक शामिल हैं। नीचे की स्लाइड्स में डालिए शामना को मिले कीमती तोहफों की जानकारी पर एक नजर और देखें शामना की शादी की तस्वीरें...

PREV
19
'दृश्यम 2' की एक्ट्रेस को शादी होते ही मिला इतना महंगा तोहफा कि कीमत में बन जाएं 'कांतारा' जैसी 2 फ़िल्में

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शामना के पति शानिद  जेबीएस ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के सीईओ हैं। उन्होंने अपनी नई नवेली दुल्हन को तोहफे के तौर पर लगभग 1.30 करोड़ रुपए का गोल्ड दिया है, जिसका वजन 2700 ग्राम बताया जा रहा है।

29

शामना को शानिद की ओर से सोने के अलावा एक लग्जरी गाड़ी और बंगला भी मिला है। बताया जा रहा है कि इसमें से अकेले बंगले की कीमत लगभग 25 करोड़ रुपए है।

39

बताया जा रहा है कि शामना को जो गिफ्ट्स मिले हैं, उनकी साझा कीमत 30 करोड़ रुपए के आसपास होती है। हालांकि, इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

49

शामना ने 25 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की तस्वीरें साझा की थीं, जो कि साउथ इंडियन स्टाइल में हुई थी।

59

शादी के लिए शामना ने ग्रीन ब्लाउज के साथ ऑरेंज कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी। लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने कमरबंद समेत भारी गोल्ड ज्वैलरी पहनी हुई थी।

69

वहीं शादी के दौरान शामना के पति शानिद व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आए थे। कपल ने शादी के हर लम्हे को खूबसूरती और मस्ती के साथ एन्जॉय किया था।

79

शामना ने अपनी पोस्ट में पति शानिद आसिफ अली का नाम लिखे बिना उनका शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने लिखा था,"शुक्रिया मेरी जान, मुझे पूरी दुनिया में सबसे खूबसूरत महिला के तौर पर महसूस कराने के लिए, भले ही मैं आसपास ना रहूं।"

89

शामना कासिम का स्टेज का नाम पूर्णा है। उन्हें तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों के लिए जाना जाता है। 2004 में मलयालम फिल्म 'Manju Poloru Penkutty' से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखने वाली शामना अब तक 'श्री महालक्ष्मी', 'कॉलेज कुमारन', '9 केके रोड', 'लड्डू बाबू', 'अवउनु 2' और मधुरा राजा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Recommended Stories