वहीं, अगर वेकंटेश की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो 1985 में उन्होंने नीरजा से शादी की थी। दोनों के तीन बेटियां और एक बेटा है। बेटे का नाम अर्जुन रामनाथ दग्गुबती है। बेटियां आश्रिता, हयावाहिनी और भावना हमेशा लाइमलाइट से दूर रही हैं। आश्रिता ने इसी साल अपने ब्वॉयफ्रेंड विनायक रेड्डी के साथ जयपुर में शादी की। इस शादी में सलमान खान भी पहुंचे थे। वेंकटेश और सलमान काफी अच्छे दोस्त हैं।