आखिर कहां है करिश्मा की अनजाने में 'मांग' भरने वाला ये एक्टर, 'अनाड़ी' बन जीत लिया था फैंस का दिल

Published : Mar 17, 2021, 11:09 AM IST

मुंबई. करिश्मा कपूर और साउथ के सुपरस्टार दगुबत्ती वेंकटेश स्टारर फिल्म 'अनाड़ी' तो सभी को याद होगी। इसमें उन्होंने सीधे-साधे इंसान का रोल प्ले कर अपनी सादगी से लोगों के दिलों में जगह बनाई थी। वेकंटेश ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, इसलिए उन्हें 'विक्ट्री वेंकटेश' के नाम से भी जाना जाता है। एक्टर ने 11 साल की उम्र में फिल्म 'प्रेम नगर' से अपने करियर की शुरुआत की थी। ऐसे में उनके बारे में बता रहे हैं कि वो कहां हैं और अब क्या कर रहे हैं...

PREV
18
आखिर कहां है करिश्मा की अनजाने में 'मांग' भरने वाला ये एक्टर, 'अनाड़ी' बन जीत लिया था फैंस का दिल

वेकंटेश ने 30 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने 79 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वेकंटेश के पिता डॉ. रामानायडू दगुबत्ती प्रसिद्ध फिल्मकार और पूर्व सांसद थे। 'सुरेश प्रोडक्शन' चलाने वाले सुरेश बाबू दगुबत्ती के बड़े भाई हैं। 

28

वेंकटेश ने अपना ग्रेजुएशन चेन्नई के लॉयोला कॉलेज से किया। इसके बाद वो एमबीए करने के लिए अमरीका चले गए। शायद आपको ये बात नहीं पता होगी कि वेंकटेश फिल्म प्रोडक्शन में जाना चाहते थे, लेकिन बाद में वो तेलुगू फिल्म के एक्टर बन गए। 

38

वेंकटेश ने लीड एक्टर के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1986 में आई फिल्म 'कलियुगा पांडावुलु' से की। इस फिल्म के लिए उन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कार नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

48

वहीं, वेंकटेश ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करिश्मा कपूर की फिल्म 'अनाड़ी' से की थी। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। रामा की मासूमियत ने फैंस का दिल जीत लिया था। इसमें करिश्मा तीन भाइयों की लाडली बहन राज नंदिनी का किरदार निभा रही थीं। 

58

फिल्म की कहानी कुछ ऐसी थी कि रामा (नौकर) अनजाने में करिश्मा की मांग भर देता है। करिश्मा यानी की राज नंदिनी मन ही मन रामा से प्यार कर बैठती हैं, लेकिन उनके भाइयों को ये रिश्ता मंजूर नहीं होता। 

68

अनाड़ी के बाद वेंकटेश ने 1995 में आई फिल्म 'तकदीरवाला' में काम किया। फिल्मों में अपने बेहतरीन एक्टिंग के कारण उन्हें 5 बार फिल्म फेयर और 7 बार नंदी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

78

वहीं, अगर वेकंटेश की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो 1985 में उन्होंने नीरजा से शादी की थी। दोनों के तीन बेटियां और एक बेटा है। बेटे का नाम अर्जुन रामनाथ दग्गुबती है। बेटियां आश्रिता, हयावाहिनी और भावना हमेशा लाइमलाइट से दूर रही हैं। आश्रिता ने इसी साल अपने ब्वॉयफ्रेंड विनायक रेड्डी के साथ जयपुर में शादी की। इस शादी में सलमान खान भी पहुंचे थे। वेंकटेश और सलमान काफी अच्छे दोस्त हैं।

88

इसके साथ ही वेकंटेश के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इस साल 'एफ3' को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा वो पिछले साल त्रिनधा राव नक्कीना की अपकमिंग फिल्म को लेकर भी चर्चा में रहे थे।  

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories