200 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी का मालिक है साउथ का ये सुपरस्टार, एक फिल्म के बदले लेता है इतनी मोटी फीस

Published : Aug 08, 2021, 08:41 PM IST

मुंबई/हैदराबाद। साउथ फिल्मों के एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) 46 साल के हो चुके हैं। महेश बाबू का पूरा नाम महेश घट्टामनेनी है। 9 अगस्त, 1975 को चेन्नई में जन्मे महेश बाबू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म 1983 में रिलीज हुई 'पोरातम' थी। महेश बाबू ने बतौर लीड एक्टर 1999 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'राजा कुमारुदु' से डेब्यू किया। इस फिल्म में उनकी हीरोइन कोई साउथ एक्ट्रेस नहीं बल्कि प्रिटी जिंटा थीं। महेश बाबू आज की तारीख में तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार हैं। वो पत्नी नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) और दो बच्चों बेटे गौतम और बेटी सितारा के साथ हैदराबाद में रहते हैं। 

PREV
18
200 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी का मालिक है साउथ का ये सुपरस्टार, एक फिल्म के बदले लेता है इतनी मोटी फीस

महेश बाबू ने चेन्नई के मशहूर लोयोला कॉलेज से कॉमर्स में ग्रैजुएशन किया है। ग्रैजुएट होने के बाद महेश बाबू ने करीब 4 महीने तक विशाखापट्नम में डायरेक्टर एल सत्यानंद से एक्टिंग के गुर सीखे। यहां उन्हें तेलुगु पढ़ने और लिखने में काफी दिक्कत आती थी। 

28

महेश बाबू ने खुद 2015 में अपनी फिल्म श्रीमंथुन्डू के प्रमोशन के दौरान बताया था कि वे चेन्नई में पले-बढ़े हैं। उन्होंने तेलुगु लिखना-पढ़ना नहीं सीखा। हालांकि वे तेलुगु अच्छे से बोल सकते हैं। डायलॉग सीखने के लिए महेश बाबू अपने डायरेक्टर की मदद लेते हैं जो उन्हें डायलॉग पढ़कर सुनाते हैं।

38

महेश बाबू ने फरवरी, 2005 में मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं नम्रता शिरोडकर से शादी की। इनकी मुलाकात 2000 में फिल्म 'वामसी' के सेट पर हुई थी। महेश बाबू नम्रता से उम्र में 3 साल छोटे हैं।

48

शादी के एक साल बाद यानी अगस्त, 2006 में महेश बाबू पिता बने और उनकी पत्नी नम्रता ने बेटे गौतम को जन्म दिया। इसके बाद 20 जुलाई, 2012 को नम्रता ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने सितारा रखा।

58

सेलेब्रिटी नेटवर्थ डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, महेश बाबू के पास 30 मिलियन डॉलर (222 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी है। उनके पास हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उन्होंने बेंगलुरू में भी एक घर खरीदा है, जिसकी कीमत कई करोड़ रुपए है। 

68

महेश बाबू को लग्जरी कारों का शौक है। उनके कलेक्शन में रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज और ऑडी जैसी महंगी कारें हैं। महेश बाबू के पास लैम्बॉर्गिनी गैलार्डो है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है। इसके अलावा 2 करोड़ की रेंज रोवर वोग, 90 लाख की टोयोटा लैंड क्रूजर, 49 लाख की मर्सडीज बेंज ई क्लास और 1.12 करोड़ की ऑडी ए8 भी है।    

78

महेश बाबू की गिनती साउथ के महंगे एक्टर्स में होती है। वो एक फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ रुपए लेते हैं। इसके अलावा वो साउथ के कई बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी करते हैं, जिससे उन्हें मोटी कमाई होती है। महेश बाबू अब तक 39 फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

88

महेश बाबू ने 'मुरारी' (2001), 'बॉबी' (2002), 'ओक्काडू' (2003), 'अर्जुन' (2004), 'पोकिरी' (2006), 'बिजनेसमैन' (2012), 'आगदु' (2014), 'ब्रह्मोत्सवम' (2016), स्पाइडर, भारत अने नेनु, महर्षि, सरिलेरू नीकेवरू सहित कई फिल्मों में काम किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories