नागार्जुन के पास 40 Cr. का बंगला, 7 एकड़ में आलीशान स्टूडियो और कई लग्जरी कारें, जीते हैं ऐसी लाइफस्टाइल

Published : Aug 29, 2021, 03:01 PM IST

मुंबई/हैदराबाद। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) 62 साल के हो गए हैं। 29 अगस्त, 1959 को चेन्नई में पैदा हुए नागार्जुन की गिनती टॉलीवुड के सबसे महंगे और अमीर एक्टर्स में होती है। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, नागार्जुन करीब 123 मिलियन डॉलर (910 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। नागार्जुन के पास हैदराबाद के सबसे पॉश इलाके जुबली हिल्स में एक शानदार बंगला है। इस घर की कीमत 40 करोड़ रुपए के आसपास है। इसके अलावा वो कई लग्जरी और ब्रांडेड CARS के मालिक भी हैं। 

PREV
19
नागार्जुन के पास 40 Cr. का बंगला, 7 एकड़ में आलीशान स्टूडियो और कई लग्जरी कारें, जीते हैं ऐसी लाइफस्टाइल

नागार्जुन लग्जरी कारों के शौकीन हैं। उनके कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस, बेंटले , बीएमडब्ल्यू, बेंटले, रेंज रोवर और पोर्शे जैसी महंगी कारें शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागार्जुन सालाना करीब 200 करोड़ रुपए कमाते हैं। 

29

नागार्जुन का अपना प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियो भी है। उनका अन्नपूर्णा स्टूडियो करीब 7 एकड़ में फैला हुआ है। नागार्जुन इस प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। इसके अलावा नागार्जुन अन्नपूर्णा इंटरनेशनल स्कूल ऑफ फिल्म एंड मीडिया, हैदराबाद के प्रेसिडेंट भी हैं। 

39

फिल्मों के अलावा नागार्जुन अलग-अलग सोर्सेज से पैसा कमाते हैं। नागार्जुन NNN रियलिटी इंटरप्राइजेज के फाउंडिंग पार्टनर हैं। उनकी कमाई के मुख्य सोर्स कई हैं। जैसे वो मां टीवी के बड़े शेयर होल्डर हैं। इसके अलावा एन-कन्वेंशन सेंटर, मुंबई मास्टर्स ऑफ इंडियन बैडमिंटन लीग के सह-मालिक और टीवी प्रोड्यूसर भी हैं। 

49

नागार्जुन का अपना रेस्टोरेंट भी है। हैदराबाद में N-Grill नाम से उनका रेस्टोरेंट काफी फेमस है। उनका एक चाइनीज रेस्टोरेंट भी है, जिसका नाम N-Asian है। इसके अलावा N-कन्वेंशन सेंटर है, जो कारपोरेट हाउसेस के इवेंट होस्ट करता है। 
 

59

बता दें कि नागार्जुन 2012-13 की फोर्ब्स की लिस्ट में इंडिया के टॉप-100 लोगों में 56 और 61वें नंबर पर रहे हैं। नागार्जुन कमाई के साथ चैरिटी भी करते हैं। उनका ब्लू क्रॉस ऑफ हैदराबाद नाम से फाउंडेशन है। 
 

69

नागार्जुन ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी 1984 में लक्ष्मी दग्गुबती से हुई थी। हालांकि 6 साल बाद 1990 में उनका तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा हैं, जिसका नाम नागा चैतन्य है। नागा चैतन्य ने साउथ एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु से शादी की है। समांथा फिल्म 'मनम' में नागार्जुन की मां का रोल निभा चुकी हैं।
 

79

पहली पत्नी लक्ष्मी को तलाक देने के बाद नागार्जुन ने दूसरी शादी 1992 में एक्ट्रेस आमला से की। अमाला से नागार्जुन का एक बेटा है, जिसका नाम अखिल अक्किनेनी है। अखिल भी एक्टर हैं। कुछ साल पहले अखिल की सगाई श्रिया भूपल से हुई थी। हालांकि, शादी से पहले ही दोनों का रिश्ता टूट गया। 

89

नागार्जुन ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इनमें खुदा गवाह, द्रोही, क्रिमिनल, मिस्टर बेचारा, अंगारे, जख्म, अग्निवर्षा, एलओसी करगिल शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू, सोनाली बेंद्रे, जूही चावला, रकुल प्रीत सिंह और ज्योतिका के साथ भी काम किया है। 

99

बहू समांथा अक्किनेनी, बेटे नागा चैतन्य, पत्नी अमाला अक्किनेनी और छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी के साथ साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories