नशे और अकेलेपन ने ले ली इस एक्ट्रेस की जान, 36 की उम्र में पंखे से झूलती मिली थी बॉडी

मुंबई/चेन्नई। साउथ फिल्मों की कंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की 2 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है। 36 साल की उम्र में सिल्क की 1996 में रहस्यमय हालातों में मौत हो गईं थी। उनकी लाश घर में पंखे से झूलती पाई गई थी। सिल्क साउथ की फिल्मों की बेहद बोल्ड एक्ट्रेस थीं। बता दें, सिल्क स्मिता की कंट्रोवर्शियल लाइफ पर 2011 में 'द डर्टी पिक्चर' बनाई गई, जिसमें विद्या बालन ने लीड रोल प्ले किया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2019 6:31 PM / Updated: Dec 01 2019, 06:33 PM IST
16
नशे और अकेलेपन ने ले ली इस एक्ट्रेस की जान, 36 की उम्र में पंखे से झूलती मिली थी बॉडी
सिल्क का जन्म 2 दिसंबर, 1960 को आंध्रप्रदेश में राजमुंदरी के एल्लुरू में हुआ था। कई हिट फिल्मों में काम करने वाली सिल्क की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया, जब उन्हें घाटा उठाना पड़ा था। दरअसल, सिल्क ने प्रोड्यूसर बनकर फिल्मों में पैसा लगाया, लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। फिल्मों में हुए घाटे का असर उनके निजी जीवन पर भी हुआ और मानसिक तौर पर वो कमजोर हो गईं। और एक दिन उनकी बॉडी पंखे से झूलती मिली।
26
नशे और अकेलेपन ने ले ली थी सिल्क की जान : एक तरफ तो सिल्क स्टारडम की ऊंचाइयों पर थीं, मगर अंदर ही अंदर वह अकेलापन महसूस करती थीं। दरअसल, फिल्मों में हुए घाटे का असर उनके निजी जीवन पर हुआ और मानसिक रूप से बीमार रहने लगीं। उन्हें प्यार करने वाला भी कोई नहीं था। ऐसे में सिल्क ने नशे और शराब को अपना साथी बनाया। 23 सितंबर 1996 को सिल्क अपने घर में रहस्यमय हालातों में मृत मिलीं थीं। बताया जाता है कि उन्होंने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी।
36
बेहद गरीब था सिल्क स्मिता का परिवार : सिल्क का परिवार इतना गरीब था कि घर वाले उन्हें पढ़ने के लिए सरकारी स्कूल तक भेजने में नाकाम थे। ऐसे में चौथी क्लास में ही उनकी पढ़ाई छूट गई। इसके बाद वो फिल्मों में मेकअप असिस्टेंट का काम करने लगीं। स्मिता शूटिंग के दौरान हीरोइन के चेहरे पर टच अप का काम किया करती थीं। फिल्मी चकाचौंध को देखकर ही उनकी आखों में भी हीरोइन बनने का सपना सजने लगा।
46
कई शिफ्ट में किया काम : स्मिता को 1978 में कन्नड़ फिल्म 'बेदी' में पहली बार काम करने का मौका मिला। हालांकि, उन्हें बड़ा ब्रेक 'वांडीचक्रम' (1979) से मिला। इस फिल्म की कामयाबी से उनका नया नाम सिल्क हो गया। सिल्क का जादू इंडस्ट्री में चलने लगा था। उनके फैन्स इतने ज्यादा बढ़ गए थे कि हर डायरेक्टर फिल्म में उनका एक गाना जरूर रखता था। ऐसे में सिल्क एक दिन में 3-3 शिफ्ट किया करती थीं।
56
साउथ फिल्मों में चला सिल्क का जादू : 80 के दशक में साउथ फिल्मों में सिल्क स्मिता का जादू ऐसा चला, जिसे लोग आज भी भुला नहीं सके हैं। उनके बचपन का नाम विजयालक्ष्मी था। फिल्मों में अभिनय और गाने से सिल्क ने जमकर कमाई की।
66
सिल्क स्मिता ने कमल हासन, रजनीकांत और चिरंजीवी जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया था। उस वक्त बड़े-बड़े स्टार्स सिल्क के साथ भड़कीला गाना करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos