PHOTOS:'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' में स्टार्स का दमदार लुक, सफेद दाढ़ी में बिग बी तो योद्धा नजर आए चिरंजीवी

Published : Aug 20, 2019, 01:21 PM IST

मुंबई. तेलुगु फिल्म 'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' जल्द ही सिनेमाघरो में रिलीज की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, मेकर्स फिल्म को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन रिलीज करेंगे। इससे पहले फिल्म का टीजर भी मंगलवार को रिलीज किया गया, इसमें अमिताभ बच्चन का दमदार रोल देखने के लिए मिला। बता दें, फिल्म में मुख्य भूमिका में डॉ चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन, रवि किशन, नयनतारा, किच्चा सुदीप, विजय सेतुपति, जगपति बाबू, तमन्ना भाटिया और निहारिका होंगे।

PREV
15
PHOTOS:'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' में स्टार्स का दमदार लुक, सफेद दाढ़ी में बिग बी तो योद्धा नजर आए चिरंजीवी
बताया जा रहा है कि इस बड़े बजट की फिल्म पर मेकर्स पिछले दो सालों से काम कर रहे हैं। इन दो सालों की कड़ी मेहनत के बाद अब रिलीज की भी तैयारी पूरी हो गई है। (फोटो सोर्स: रवि किशन फेसबुक)
25
फिल्म के रिलीज होने से पहले ही समीक्षकों ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने की ऐलान किया है। वहीं फरहान अख्तर ने भी फिल्म के हिंदी संस्करण के वितरकों के राइट्स खरीद लिए है। (फोटो सोर्स: रवि किशन फेसबुक)
35
'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' अमिताभ बच्चन की तेलुगु की पहली फिल्म है। इस मूवी से वे साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। इसके साथ वे फिल्म को लेकर उत्साहित भी हैं। (फोटो सोर्स: रवि किशन फेसबुक)
45
वहीं अगर बात की जाए तो कहा जाता है कि 1857 में जब अंग्रेजों के खिलाफ पहली क्रांति हुई थी उसके दस साल पहले नरसिम्हा रेड्डी ने अंग्रेजों के खिलाफ बगावत की थी। (फोटो सोर्स: रवि किशन फेसबुक)
55
'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' के डायरेक्टर सुरेंद्र रेड्डी हैं। इसके साथ ही फिल्म को प्रोड्यूस साउथ के सुपरस्टार राम चरन कर रहे हैं। (फोटो सोर्स: रवि किशन फेसबुक)

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories