Published : Feb 28, 2020, 06:48 PM ISTUpdated : Feb 29, 2020, 01:49 PM IST
मुंबई/चेन्नई। तमिल फिल्मों की एक्ट्रेस गायत्री साईं ने ट्वीट कर कहा है कि एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय ने उनका नंबर एडल्ट चैट ग्रुप में शेयर कर दिया है, जिसके बाद से उन्हें लगातार फोन कॉल्स और व्हाट्सऐप मैसेज आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की है, जिसके बाद टेनमपेट (चेन्नई) पुलिस स्टेशन ने डिलीवरी ब्वॉय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गायत्री ने ट्विटर पर लिखा, "सबसे पहले तो केस दर्ज करने के लिए तमिलनाडु पुलिस का शुक्रिया। आशा है कि डोमिनोज इंडिया अपने ऐप को दूसरे फूड डिलीवरी ऐप्स की तरह और अधिक प्राइवेट बनाएगा, जहां नंबर सीधे गेस्ट के साथ शेयर नहीं किए जाते। उम्मीद है कि पुलिस जांच में सहयोग करेगी और केस को बंद करने की कोशिश नहीं करेगी। साथ ही वो लड़के भी गिरफ्तार होंगे।"
25
गुरुवार को दी थी घटना की जानकारी : मणिरत्नम की फिल्म 'अंजलि' (1990) में एक स्कूल स्टूडेंट के किरदार से डेब्यू करने वाली गायत्री ने गुरुवार को पूरा मामला ट्विटर पर शेयर किया था। उन्होंने फूड कंपनी डोमिनोज से डिलीवरी ब्वॉय के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी।
35
साथ ही गायत्री ने तमिलनाडु पुलिस से रिक्वेस्ट की थी कि इस तरह के मामलों को औरतों के खिलाफ क्राइम के तौर पर देखा जाए। उन्होंने चेन्नई पुलिस के एडीजी से यह केस टेनामपेट इलाके के हर महिला थाने में भेजने की गुजारिश भी की थी।
45
गायत्री ने डिलीवरी ब्वॉय की फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा था, "डोमिनोज इंडिया...इस लड़के ने 9 फरवरी को नशे में धुत्त होकर मेरे चेन्नई स्थित घर पर पिज्जा डिलिवर किया था। इसके बाद इसने मेरा नंबर एडल्ट ग्रुप्स में शेयर कर दिया। मेरी शिकायत अभी तक पेंडिंग है। मेरे पास कई कॉल और व्हाट्सऐप मैसेजेस हैं, जो उसने शेयर किए हैं। एक्ट्रेस ने व्हाट्सऐप मैसेज का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है।
55
तमिल सुपरस्टार विजय जोसेफ के साथ एक्ट्रेस गायत्री।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।