एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में कई टीवी सीरियल्स में काम करने वाली एक्ट्रेस निशि सिंह (Nishi Singh) का निधन हुआ। वे लंबे समय से आर्थिक समस्या से जूझ रही थी और उनके पास इलाज कराने के लिए भी पैसे नहीं थे। अब एक और खबर सामने आई है कि 72 साल की साउथ एक्ट्रेस जयाकुमारी (Jayakumari) भी इसी स्थिति से गुजर रही है। जयाकुमारी को दोनों किडनी खराब है और उनके पास इलाज कराने के पैसे नहीं है। पाई-पाई को मोहताज जयाकुमारी का फिलहाल सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने लोगों से आर्थिक मदद करने की अपील की है। आपको बता दें कि जयाकुमारी ने अपने करियर में करीब 300 फिल्मों में काम किया। वे 60 से लेकर 70 के दशक तक फिल्मों में एक्टिव रही। नीचे पढ़ें वेटरन एक्ट्रेस जयकुमारी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
आपको बता दें कि 72 साल की जयाकुमारी का इलाज चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पैसों की तंगी के चलते वे अपना किसी बड़े अस्पताल में नहीं करवा पा रही है।
25
जयाकुमारी की अस्तपाल के पलंग पर बैठी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होंने मदद के लिए सरकार सहित साउथ इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स से भी लगाई है। कहा जा रहा है कि तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमनियन उनकी मदद को आगे आए हैं।
35
रिपोर्ट्स की मानें तो जयाकुमारी के पति नागपट्टिनम अब्दुल्लाह का निधन काफी पहले ही हो गया था। दोनों के तीन बच्चे 2 बेटी और 1 बेटा है। जयाकुमारी बेटे के साथ रहती है। कहा जा रहा है कि अपनी मां का हाल जानने तीनों में कोई भी बच्चा अस्तपाल नहीं आया।
45
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जयाकुमारी की गिनती फेमस एक्ट्रेसेस में रही है। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था। 1966 में उन्होंने फिल्म नाडोदी से एक्टिंग करियर शुरू किया था।
55
कहा जाता है कि जयाकुमारी अपने कैरेक्ट में घुस जाती थी और शानदार अदाकारी की नमूना पेश करती थी। उन्होंने कलेक्टर मालती, मिन्निना मागा, हरमना, नुतरुक्कू नुरू, अनाथै आनंदन, फुटबॉल चैंपियन जैसी फिल्मों में काम किया।