दोनों किडनी खराब, इलाज के लिए पैसे नहीं, 300 फिल्मों में काम करने वाली इस एक्ट्रेस का बुरा हाल

Published : Sep 20, 2022, 11:55 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में कई टीवी सीरियल्स में काम करने वाली एक्ट्रेस निशि सिंह (Nishi Singh) का निधन हुआ। वे लंबे समय से आर्थिक समस्या से जूझ रही थी और उनके पास इलाज कराने के लिए भी पैसे नहीं थे। अब एक और खबर सामने आई है कि 72 साल की साउथ एक्ट्रेस जयाकुमारी (Jayakumari) भी इसी स्थिति से गुजर रही है। जयाकुमारी को दोनों किडनी खराब है और उनके पास इलाज कराने के पैसे नहीं है। पाई-पाई को मोहताज जयाकुमारी का फिलहाल सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने लोगों से आर्थिक मदद करने की अपील की है। आपको बता दें कि जयाकुमारी ने अपने करियर में करीब 300 फिल्मों में काम किया। वे 60 से लेकर 70 के दशक तक फिल्मों में एक्टिव रही। नीचे पढ़ें वेटरन एक्ट्रेस जयकुमारी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

PREV
15
दोनों किडनी खराब, इलाज के लिए पैसे नहीं, 300 फिल्मों में काम करने वाली इस एक्ट्रेस का बुरा हाल

आपको बता दें कि 72 साल की जयाकुमारी का इलाज चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पैसों की तंगी के चलते वे अपना किसी बड़े अस्पताल में नहीं करवा पा रही है। 
 

25

जयाकुमारी की अस्तपाल के पलंग पर बैठी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होंने मदद के लिए सरकार सहित साउथ इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स से भी लगाई है। कहा जा रहा है कि तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमनियन उनकी मदद को आगे आए हैं।

35

रिपोर्ट्स की मानें तो जयाकुमारी के पति नागपट्टिनम अब्दुल्लाह का निधन काफी पहले ही हो गया था। दोनों के तीन बच्चे 2 बेटी और 1 बेटा है। जयाकुमारी बेटे के साथ रहती है। कहा जा रहा है कि अपनी मां का हाल जानने तीनों में कोई भी बच्चा अस्तपाल नहीं आया।

45

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जयाकुमारी की गिनती फेमस एक्ट्रेसेस में रही है। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था। 1966 में उन्होंने फिल्म नाडोदी से एक्टिंग करियर शुरू किया था। 

55

कहा जाता है कि जयाकुमारी अपने कैरेक्ट में घुस जाती थी और शानदार अदाकारी की नमूना पेश करती थी। उन्होंने कलेक्टर मालती, मिन्निना मागा, हरमना, नुतरुक्कू नुरू, अनाथै आनंदन, फुटबॉल चैंपियन जैसी फिल्मों में काम किया। 

 

ये भी पढ़ें
इस हसीना से पहले प्रभास का धड़का था इनके लिए दिल, शादी तक रूकवा दी थी, आज भी कुंवारी है एक्ट्रेस

जिंदगी का काला सच बता फंसी रूबीना दिलाइक, गालियां देते हुए बोले लोग-नौटंकी, बिग बॉस भी ऐसे ही जीता

इतने करोड़ की वैनिटी वैन में चलते हैं सलमान खान, INSIDE PHOTOS ऐसी कि उड़ जाए देखने वाले के होश

हर कीमत पर 2 बच्चों के बाप को पाना चाहती थी ये एक्ट्रेस, मोहब्बत के लिए पिता से कर बैठी थी बगावत

SEX क्लिप लीक के बाद अब वायरल हुआ अक्षरा सिंह का ये वीडियो, भोजपुरी एक्ट्रेस को देख मच रहा बवाल

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories