विद्या बालन की कजिन है ये एक्ट्रेस, अजय देवगन के साथ जल्द दिखेगी इस फिल्म में
मुंबई। विद्या बालन की कजिन और साउथ एक्ट्रेस प्रियमणि जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' में नजर आएंगी। स्पोर्ट बायोग्राफिकल इस फिल्म में भारतीय फुटबॉल के सुनहरे दौर को दिखाया जाएगा, जिसमें अजय देवगन के अपोजिट प्रियमिण को कास्ट किया गया है। 2003 में तेलुगु फिल्म 'Evare Atagaadu'से एक्टिंग डेब्यू करने वाली प्रियमणि ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी। 2006 में उन्हें तमिल फिल्म 'परुथिवीरन' के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।
2017 में बिजनेसमैन से की शादी : प्रियमणि ने 23 अगस्त, 2017 को लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन मुस्तफा राज से बेंगलुरू में शादी की थी। कपल ने रजिस्ट्रार ऑफिस में जाकर सिम्पल मैरिज की थी। इससे पहले एक इंटरव्यू में प्रियमणि ने कहा था- मैं हमेशा से एक छोटी और सिंपल शादी चाहती थी और फाइनली मैंने ऐसा ही किया।
28
रेप पर कमेंट के बाद सुर्खियों में आई थी प्रियमणि : 28 अप्रैल, 2016 को केरल के एर्नाकुलम में 30 साल की दलित स्टूडेंट से गैंगरेप के मामले में प्रियमणि ने कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था- 'भारत लड़कियों के लिए सेफ नहीं हैं, उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।'
38
प्रियामणि के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई थी। कई ने तो उन्हें एंटी नेशनल और आमिर खान की बहन तक कह दिया था।
Related Articles
48
शाहरुख के साथ काम कर चुकीं प्रियमणि : प्रियमणि ने शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के गाने 'वन, टू, थ्री, फोर गेट ऑन द डांस फ्लोर' में गेस्ट अपीयरेंस दिया था। इसके अलावा वो डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म 'रावण' में अभिषेक बच्चन के साथ भी नजर आ चुकी हैं।
58
स्कूल डेज से ही मॉडलिंग करने लगी थीं प्रियमणि : प्रियामणि का जन्म 1984 में बेंगलुरू में हुआ था। स्कूल ईयर्स में ही प्रियमणि ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। तब उन्होंने कांजीवरम सिल्क और इरोड सिल्क के लिए मॉडलिंग की थी। प्रियमणि जब 12वीं में थीं, तभी तमिल डायरेक्टर भारतीराजा ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में इंट्रोड्यूस किया।
68
विद्या बालन की कजिन हैं प्रियमणि एक्ट्रेस विद्या बालन की कजिन प्रियमणि का असली नाम (प्रिया वासुदेव मणि अय्यर) है। उन्होंने 'मधु' (2006), 'परुथिवीरन' (2007), 'थिरककथा' (2008), 'चारुलता' (2012), 'चंडी' (2013), अबरीशा, रन्ना, माना ओरी रामायणम, ध्वजा, नन्ना प्रकारा सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
78
इन फिल्मों में नजर आएंगी : प्रियमणि तमिल फिल्म थलाइवी के अलावा तीन तेलुगु फिल्मों वीरता पर्वम, असुरन की रीमेक और श्रीवेन्नेला में नजर आएंगी। इसके अलावा वो कन्नड़ फिल्म 'डॉक्टर 56' में भी दिखेंगी।
88
प्रियमणि ने साउथ के साथ ही कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।