फैमिली के खिलाफ जाकर विनोद खन्ना की एक्ट्रेस ने की थी NRI से शादी, लेकिन 7 साल बाद हो गया तलाक
मुंबई. साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस भानुप्रिया 57 साल की हो गई हैं। भानुप्रिया का जन्म 15 जनवरी, 1967 को आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी (रंगमपेटा गांव) में हुआ। 17 की उम्र में भानुप्रिया ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उनकी पहली फिल्म 1983 में आई तमिल मूवी 'मेल्ला पेसुन्गल' है। बता दें कि भानुप्रिया ने साउथ फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है। उन्होंने विनोद खन्ना, जितेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है। फिलहाल ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।
Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2020 6:47 AM IST / Updated: Jan 17 2020, 09:11 AM IST
एक इंटरव्यू में भानुप्रिया ने बताया था कि वो NRI आदर्श कौशल को पसंद करती थीं। चूंकि आदर्श अमेरिका में रहते थे तो दोनों की बात अक्सर फोन पर ही होती थी। भानु के पेरेंट्स दोनों की शादी के खिलाफ थे। बाद में भानुप्रिया ने 14 जून, 1998 को कैलिफोर्निया में शादी कर ली।
शादी के पांच साल बाद 2003 में उन्होंने बेटी अभिनया को जन्म दिया। हालांकि शादी के 7 साल बाद भानुप्रिया और कौशल का तलाक हो गया। इसके बाद बेटी की कस्टडी भानुप्रिया को मिल गई और वो इंडिया (चेन्नई) चली आईं। भानु बेटी को अकेले ही पाल रही है।
कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं भानुप्रिया का असली नाम मंगा भामा है। उनका पहले से कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं रहा है। जब वे स्कूल में पढ़ाई कर रहीं थीं, तब भाग्यराजा गुरु एक दिन वहां आए। वे अपनी फिल्म के लिए एक टीन गर्ल लेना चाहते थे, जो अच्छा डांस करना जानती हो। उन्होंने भानुप्रिया को सिलेक्ट किया, लेकिन एक फोटोशूट के दौरान उन्हें लगा कि भानु काफी छोटी है, इसलिए उन्हें इस फिल्म में नहीं लिया गया। इसके बाद भानुप्रिया दोबारा स्कूल नहीं गईं, क्योंकि उन्होंने स्कूल में पहले ही बोल दिया था कि वे फिल्मों में रोल कर रही हैं और फिल्म हाथ से निकलने के बाद स्कूल जातीं, तो उनका मजाक बनता।
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि फिल्मों में पहचान बनाने के लिए उन्होंने अपने नाम के आगे प्रिया जोड़ लिया था। इसके बाद से उन्हें भानुप्रिया के नाम से जाना जाने लगा।
एक फिल्म में काम न मिलने के बाद भी भानुप्रिया ने हार नहीं मानी और लगातार कोशिशें करती रहीं। उनके फोटोशूट पर जब भारतीराजा गुरु की नजर पड़ी तो उन्होंने तमिल फिल्म 'Pasiyadu' में चांस दिया। सबसे पहले 'सितारा' रिलीज हुई, जो बड़ी हिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया।
भानुप्रिया ने 1986 में फिल्म 'दोस्ती दुश्मनी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वे अब तक लगभग 155 फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिनमें 'इंसाफ की पुकार), 'खुदगर्ज़', 'मर मिटेंगे', 'तमंचा', 'सूर्या', 'दाव पेंच', 'गरीबों का दाता', 'कसम वर्दी की', 'जहरीले' शामिल हैं।
भानुप्रिया की एक बहन भी है 'शांतिप्रिया', जो उन्हीं की तरह तमिल, तेलगु के साथ-साथ बॉलीवुड में भी काम कर चुकी है। हालांकि शांतिप्रिया कभी भानु की तरह फेमस नहीं हो पाईं।