2 साल की बेटी का मुंडन कराने मंदिर पहुंचा एक्टर, भीड़ से परेशान हुई लाडली लगी रोने

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश बुधवार को मैसूर के श्री नन्जुन्देश्वारा मंदिर पहुंचे। वे यहां अपनी आर्या का मुंडन करवाने आए थे। इस मौके पर यश के साथ उनकी पत्नी राधिका पंडित भी थी। यश ने जहां व्हाइट शर्ट और धोती पहन रखी थी वहीं, राधिका ने ग्रीन कलर की कांजीवरम साड़ी कैरी की थी। यश फिलहाल केजीएफ 2 की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में रवीना टंडन और संजय दत्त भी नजर आएंगी। फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग इन दिनों जारी है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2020 12:56 PM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:25 PM IST

16
2 साल की बेटी का मुंडन कराने मंदिर पहुंचा एक्टर, भीड़ से परेशान हुई लाडली लगी रोने
बेटी आर्या का मुंडन करवाकर कपल जैसे ही मंदिर से बाहर निकला भीड़ देख आर्या घबरा गई और रोने लगी। हालांकि, यश ने उसे चुप कराने की कोशिश की। बाद में आर्या मम्मी की गोद में आकर हंसने लगी।
26
कर्नाटक में जन्मे यश का असली नाम नवीन कुमार गौडा है। उन्होंने टीवी सीरियल नंदा गोकुल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2007 में फिल्म 'Jambada Hudugi' से डेब्यू किया था। हालांकि, इस फिल्म में उनका सेकंड लीड रोल था।
36
यश ने अपने 13 साल के फिल्मी करियर में 19 फिल्मों में काम किया है। 40 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक यश के पास बेंगलुरु में 3 करोड़ रुपए का बंगला है। इसके अलावा उनके पास ऑडी क्यू 7 (1 करोड़ रुपए) और रेंज रोवर (80 लाख रुपए) है। यश एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
46
बता दें कि करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक यश के पिता अरुण कुमार बस ड्राइवर है। और आज भी वे इसी प्रोफेशन में हैं। दरअसल, बस ड्राइविंग करते ही अरुण ने बेटे यश को बड़ा किया और उसके सपने को पूरा करने में मदद की। वे इस प्रोफेशन को इसलिए नहीं छोड़ना चाहते क्योंकि इसी काम की वजह से आज उनका बेटा इतना बड़ा एक्टर बन पाया है। 'बाहुबली' फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने एक इंटरव्यू में बताया था- मुझे ये जानकर हैरानी हुई थी यश के पापा बस ड्राइवर है। उन्होंने अपने बेटे के लिए इतना कुछ किया। मेरे लिए वो रियल हीरो हैं।
56
यश ने एक्ट्रेस राधिका पंडित से लव मैरिज की है। दोनों की पहली मुलाकात टीवी सीरियल 'नंदा गोकुल' में हुई थी। साथ काम करते हुए दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। दोनों ने गोवा में गुपचुप सगाई और बेंगलुरु में शादी की थी। दिलचस्प बात ये कि यश ने अपने शादी के रिसेप्शन में कर्नाटक की पूरी जनता को इन्वाइट किया था। दोनों की एक बेटी और एक बेटा है।
66
2017 में यश-राधिका ने मिलकर एक यश मार्ग फाउंडेशन शुरू किया था। ये संस्था जरूरतमंद लोगों की मदद करती है। बता दें कि कर्नाटक के सूखाग्रस्त कोप्पाल जिले में यश ने इसी संस्था के तहत 4 करोड़ रुपए लगाकर झीले बनाई ताकि लोगों को साफ पीने का पानी मिल सके।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos