"ह’ से हिन्दू , ‘म’ से मुसलमान और हम से सारा हिन्दुस्तान, राम मंदिर के फैसले पर क्या बोले खेल जगत के दिग्गज
नई दिल्ली. राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट का एतिहासिक फेसला आने के बाद सोशल मीडिया पर खेल जगत की कई बड़ी हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी। अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए सभी ने अपनी खुशी जाहिर की और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। राम जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को एतिहासिक फैसला सुनाते हुए निर्मोही अखाड़ा और सिया वक्फ बोर्ड का दावा खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के 5 जज की बेंच ने 5-0 की सहमति के साथ 2.77 एकड़ की विवादित जमीन पर रामलला का अधिकार बताया। सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्र सरकार से कहा कि अगले तीन महीने में राम मंदिर बनाने के लिए समिति का निर्णाण करे और मंदिर कैसे बनेगा, यह स्पष्ट करे। सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को आगे निर्देश दिया कि सिया वक्फ बोर्ड को अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन दी जाए ताकि वहां पर मस्जिद का निर्माण किया जा सके।
पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने फैसला आने के तुरत बाद भगवान राम की फोटो के साथ लिखा था "जय श्री राम"। सहवाग के अलावा पहलवान योगेश्वर दत्त और गीता फोगट ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
साल 2010 कॉमनवेल्थ गेम में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाली गीता फोगट ने भी फैसला आने के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा "ह’ से हिन्दू , ‘म’ से मुसलमान और हम से सारा हिन्दुस्तान जय श्री राम।"
सहवाग और गीता के अलावा पहलवान योगेश्वर दत्त ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया। योगेश्वर ने कहा कि "सर्वोच्च न्यायलय ने #RamMandir के पक्ष में लिया फैसला। आज का दिन इतिहास के पन्नो पर अंकित हो गया है। श्री राम जन्मभूमि पे 500 सालों से जो घाव एक नासूर बन चुका था उसको जड़ से उखाड़ फेकने के लिए सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद! खास कर के इस सरकार के कौशल को मेरा साधुवाद। जय श्री राम"
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले गौतम गंभीर ने सभी से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की थी। गंभीर ने कहा था कि हम सभी एक परिवार की तरह हैं। और फैसला जो भी हो हम सभी एक जैसे ही रहेंगे।
गंभीर के अलावा ओलंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन राठौर ने भी फैसला आने से पहले सभी से निवेदन किया था कि सुप्रीम कोर्ट चाहे जो भी निर्णय दे सभी उसे सहजता से स्वीकार करें और देश में शांति बनाए रखें।