लगभग 1 महीने बाद मैदान पर हुई पंड्या की वापसी, इस तरह पसीना बहाते आए नजर

Published : Jan 08, 2021, 11:10 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : कहते है ना कि तलवार को ज्यादा दिन म्यान में नहीं रखा जा सकता। ये कहवात भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के धुआंधार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पर एक दम सटीक बैठती हैं। कुछ समय पहले ही अपने परिवार के पास मुंबई (Mumbai) लौटे पंड्या ने एक बार फिर अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। ये तो हम सब जानते हैं कि भारतीय खिलाड़ी आजकल अपनी फिटनेस को लेकर कितना कॉन्शियस रहते हैं। इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली। हाल ही में हार्दिक ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह हार्ड कोर वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते है पंड्या का ये अंदाज...   

PREV
18
लगभग 1 महीने बाद मैदान पर हुई पंड्या की वापसी, इस तरह पसीना बहाते आए नजर

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या उन भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं, जो फिटनेस (Fitness) को लेकर काफी सजग है। वैसे तो इस समय पंड्या अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच वो अपने वर्कआउट को लेकर जरा भी कॉम्प्रोमाइज नहीं कर रहे हैं।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

28

हाल ही में उन्होंने मुंबई के ग्राउंड में अपनी वर्कआउट करती कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह मैदान पर खूब पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

38

इन फोटोज को पोस्ट करते हुए हार्दिक ने लिखा कि, नया साल, वहीं हसल। ट्रेनर के साथ अपनी फिटनेस पर पंड्या पूरी तरह ध्यान दे रहे हैं।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

48

ब्लैक कलर का स्पोर्ट्स वीयर पहने और शानदार चश्मा लगाए उनका ये लुक फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। इस तस्वीर पर हजारों लोग लाइक और कमेंट भी कर चुके हैं। कोई उन्हें हॉट बोल रहा है, तो कोई उनकी वापसी को लेकर सवाल पूछ रहा है।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

58

इस समय क्रिकेट हार्दिक पंड्या अपने घर में ही हैं, लेकिन बावजूद इसके वह अपनी फिटनेस के साथ कोई समझौता नहीं कर रहे हैं। घर में रहकर एक्सरसाइज और दूसरी फिजिकल एक्टिविटी के जरिए वह खुद को फिट रखने की कोशिश में जुटे हैं।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

68

बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान हार्दिक ने कहा था कि फिटनेस के लिए मुझे कोहली सबसे ज्यादा प्रेरित करते हैं। यदि आप पुराने विराट कोहली और नए विराट कोहली को देखते हैं तो यह बहुत अलग है। 49 वें ओवर में भी उनके पास जितनी ऊर्जा है, वह उछलते हैं और थ्रो करते हैं, पूरी तरह से तरोताजा रहते हैं। उन्हीं से मुझे काफी प्रेरणा मिलती है।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

78

फिजिकल फिटनेस के साथ ही वह अपने परिवार को भी पूरा समय दे रहे हैं। हाल ही में नताशा और हार्दिक ने 1 जनवरी को न्यूईयर के साथ अपनी इंगेजमेंट की पहली एनिवर्सरी भी मनाई थी। दोनों ने ही अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी तस्वीरें शेयर की।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

88

हार्दिक अपनी वाइफ के साथ ही बेटे के साथ समय बिता रहे हैं। कभी उसे क्रिसमस पर सेंटा बनाकर सरप्राइज देते, तो कभी उसे बाहर घूमाने लेकर जाते वह अक्सर नजर आते हैं।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Recommended Stories