पिता माली और मां थी नौकरानी, आज दुनिया का सबसे अमीर फुटबॉलर है ये खिलाड़ी

Published : Feb 05, 2021, 10:42 AM ISTUpdated : Feb 05, 2021, 02:50 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : जब कभी भी फुटबॉल का नाम आता है, तो सबसे पहले जहन में 3 ही नाम आते हैं रोनाल्डो, मेसी और नेमार जूनियर। दुनिया में फुटबॉल को एक अलग मुकाम पर पहुंचाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और नेमार जूनियर (Neymar Jr) का जन्मदिन एक ही दिन आते है। 5 फरवरी को दोनों अपना जन्मदिन (ronaldo and neymar birthday) मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों को बधाई देने का सिलसिला जारी है। लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया के ये 2 महान फुटबॉलर जो आज सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं, दरअसल दोनों का बचपन बहुत गरीबी में बिता था। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं उनका स्ट्रगल...

PREV
19
पिता माली और मां थी नौकरानी, आज दुनिया का सबसे अमीर फुटबॉलर है ये खिलाड़ी

दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने खेल के साथ अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। लेकिन एक समय ऐसा था जब इस खिलाड़ी के पास स्कूल में एडमिशन करना के भी पैसे नहीं थे।

29

जी हां, रोनाल्डो जैसी जिंदगी आज जीते हैं ठीक इसके उलट बचपन में वह बहुत गरीबी में जीये हैं। उनके पिता माली और मां दूसरे के घरों में जाकर खाना बनाती थीं। चार भाई-बहनों में रोनाल्डो सबसे छोटे हैं। उनका परिवार टीन की छत वाले घर में रहता था।

39

रोनाल्डो ने 8 साल की उम्र में ही लोकल टीम के लिए फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था। उनका मन पढ़ाई से ज्यादा खेल में लगता था। उनके बेहतरीन खेल के चलते जल्द ही उनका सिलेक्शन वर्ल्ड अंडर-17 टीम में हो गया। 

49

36 साल के इस खिलाड़ी ने फुटबॉल की दुनिया में ऐसा नाम कमाया कि आज वह सबको पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर बन गए हैं। फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 100 खिलाड़ियों में पहले नंबर पर स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर हैं। वहीं, इस लिस्ट में 794 करोड़ की कमाई के साथ रोनाल्डो दूसरे नंबर पर हैं। पिछले साल उन्होंने मेसी को भी पीछे छोड़ दिया और सबसे अमीर फुटबॉलर बन गए।

59

रोनाल्डो की फैन फॉलोइंग भी गजब की है। उनके खेल के साथ-साथ फैंस उनकी लाइफस्टाइल से भी काफी प्रभावित हैं। उनका कार प्रेम भी किसी से नहीं छुपा है। वो हमेशा टॉप क्लास गाड़ियां ही चलाते हैं। उनके पास 75 करोड़ की बुगाटी कंपनी की la voiture noire कार हैं।

69

5 फरवरी को रोनाल्डो के साथ नेमार जूनियर भी बर्थडे शेयर करते हैं। 1992 को ब्रजील में जन्में नेमार ने बहुत कम समय में ही अपनी पहचान बना ली हैं। इतना ही नहीं फोर्ब्स की लिस्ट में नेमार 722 करोड़ की कमाई करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।

79

एक दिन बर्थडे मनाने के साथ ही रोनाल्डो और नेमार में एक समानता और है। दोनों ने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया हैं। नेमार का परिवार साओ पाउलो में मोगी डास कृजेस नाम की झोपड़ी में रहता था।

89

घर की माली हालत खराब होने के चलते कई बार उनके पिता बिजली का बिल तक जमा नहीं कर पाता था। ऐसे में घर की बिजली काट दी जाती तो नेमार और उनके परिवार को अंधेरे में दिन गुजारना पड़ता था।

99

उनके पिता भी फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी थे, ऐसे में उन्होंने बेटे का पूरा साथ दिया और उसे एक फुटबॉलर बनने में मदद की। नेमार ने स्ट्रीट फुटबॉलर के रूप में खेलना शुरू किया था, लेकिन 11 साल की उम्र में नेमार ने ब्राजील का मशहूर एफसी सेंटोस क्लब ज्वॉइन कर लिया। इसके बाद उन्होंने सफलता का वो मुकाम हासिल किया कि उन्हें कभी दोबारा मुड़कर नहीं देखना पड़ा।

Recommended Stories