खाने को देख टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने दिया ऐसा रिएक्शन, पति नहीं इस क्रिकेटर ने मारा ताना

Published : Jan 04, 2021, 04:34 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania mirza) अपने पति और बेटे के साथ काफी समय से दुबई में रह रही हैं। इस बीच वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव है। नए साल पर उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही है। एक फोटो में सानिया खाने के प्रति अपना प्यार दिखा रही है। जिस पर मशहूर खिलाड़ी रहे युवराज सिंह ने भी कमेंट कर उन्हें मिर्ची कहा। आइए आपको भी दिखाते हैं इंडिया की टेनिस संसेशन सानिया की ये तस्वीरें..

PREV
17
खाने को देख टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने दिया ऐसा रिएक्शन, पति नहीं इस क्रिकेटर ने मारा ताना

सानिया मिर्जा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर 2021 की पहली फोटो शेयर की। इस सोलो तस्वीर में सानिया काले रंग के आउटफिट के साथ प्रिंटेड श्रग पहने नजर आ रही है। इसको शेयर करते हुए सानिया ने अपने भावों को दिखाया और लिखा कि जब मैं खाने को देखती हूं वाला लुक।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

27

बता दें कि सानिया की इस तस्वीर पर लाखों- लोग लाइक और कमेंट कर चुके है, उनमें से एक सानिया के दोस्त और पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी हैं। जिन्होंने सानिया की फूड के लिए दीवानगी देख उन्हें ही मिर्ची बता दिया और मिर्च वाली इमोजी सेंड की। 
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

37

सोशल मीडिया पर युवराज सिंह और सानिया मिर्जा की दोस्ती हमेशा चर्चा में बनी रहती है। अधिकतर दोनों एक दूसरे की जमकर टांग खींचते रहते हैं। जहां युवी उन्हें मिर्ची कहते है, तो सानिया युवराज को मोटू कहकर कमेंट करती हैं।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

47

इसके साथ ही सानिया मिर्जा ने अपनी कुछ और भी तस्वीरें शेयर की है। जिसमें प्रिंटेड जंप सूट पहने वे बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

57

सानिया का शॉर्ट हेयर और नो मेकअप लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। फोटो शेयर करने के कुछ ही घंटों में 1 लाख से ज्यादा लाइक इन फोटोज पर किए है।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

67

वे अक्सर अपने बेटे इजहान और पति शोएब मलिक (shoaib malik) के साथ खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करती रहती हैं। 31 दिसंबर को उन्होंने 2020 की छह थ्रोबैक फोटो का एक सेट भी अपलोड किया था और 2020 को विदाई दी थी।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

77

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण सानिया मिर्जा ने इन दिनों टेनिस से ब्रेक लिया हुआ है। इस दौरान वह अपने परिवार के साथ दुबई में टाइम स्पेंड कर रही है।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Recommended Stories