खुले बाल और आई लाइनर लगाएं हुए धनाश्री बहुत फ्रेश और वाइब्रेंट नजर आ रही हैं। उन्होंने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि इलेक्ट्रिक सपनों के साथ सुबह की ओस (morning dew with electric dreams) फोटो को देखकर तो यही लग रहा है कि ये इलेक्ट्रिक ड्रीम किसी ओर के नहीं बल्कि उनके मंगेतर चहल के ही है।