लॉकडाउन में इन एप्स से घर बैठे मंगवाए राशन से लेकर फल और सब्जी, कहीं मिल रहा 50% छूट, तो कोई दे रहा 20% कैशबैक

टेक डेस्क : देशभर में कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के चलते आम जनता को कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ लोग घरों में कैद है तो दूसरी तरफ जरूरत की चीजें मिलने में भी परेशानी हो रही है। जो सामान लोगों को मिल भी रहा है वह या तो बहुत ऊंचे दामों में मिल रहा है या फिर उसकी डिलीवरी बहुत लेट हो रही है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं ऐसे 10 एप्स जिनका यूज करके आप अच्छे डिस्काउंट में राशन से लेकर फल-सब्जी तक ऑर्डर कर सकते हैं और डिलीवरी में भी कोई समस्या नहीं होगी।

Asianet News Hindi | Published : May 24, 2021 5:46 AM IST / Updated: May 24 2021, 12:18 PM IST

110
लॉकडाउन में इन एप्स से घर बैठे मंगवाए राशन से लेकर फल और सब्जी, कहीं मिल रहा 50% छूट, तो कोई दे रहा 20% कैशबैक

बिग बास्केट
बिग बास्केट भारत के प्रमुख ऑनलाइन किराना बाजारों में से एक है। लॉकडाउन के दौरान भी इस साइट पर आपको राशन से लेकर फल-सब्जी तक बहुत ही किफायती दामों पर मिल जाएगी। बिग बास्केट पर फिलहाल मिड मंथ बाजार में 25% तक का ऑफ भी दिया जा रहा है।

210

नेचर्स बास्केट
नेचर्स बास्केट भारत में एक और किराने खरीदारी ऐप है। जहां ग्राहकों को अच्छे डिस्काउंट के साथ ही 20 प्रतिशत कर कैशबैक भी दिया जा रहा है। आपको बस इसकी ऐप डाउनलोड करके या वेब साइट पर अपना पिन कोड डालकर ऑर्डर प्लेस करना है।

310

ऐमजॉन पेंट्री
ऐमजॉन एक ट्रेस्टेड और दुनिया की बहुत बड़ी ऑनलाइन कंपनी है। जहां हमारी जरुरत की छोटी से लेकर बड़ी-बड़ी चीजें तक मिलती हैं। इस ऐप के जरिए आप घर बैठे राशन, बेबी केयर, सेल्फ केयर, पैकेट फूड और अन्य सभी चीजें ऑर्डर कर सकते हैं। यहां प्राइम मेंबर्स को खास डिस्काउंट और फास्ट डिलेवरी भी दी जाती है।

410

ऑनडोर
ऑनडोर एक ऑनलाइन सुपरमार्केट है जहां से ग्राहक किराना, सब्जियां, फल, घरेलू सामान और घर में हर दिन की जरूरत की कोई भी चीज खरीद सकते हैं। भारत में लगभग हर शहर में इसके आउटलेट हैं, जहां से फिलहाल ऑनलाइन डिलेवरी ही दी जा रही है। यहां पर कई चीजों पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

510

जिओ मार्ट
रिलायंस फ्रेश या जिओ मार्ट भारत की एक ट्रेस्टेड और फास्ट डिलेवरी ऐप है। जहां से ग्राहक अपनी पसंद और जरूरत की सभी चीजें खरीद सकते हैं। जिओ मार्ट पर पर यूजर्स को दवाइयां भी मिल जाती है और जल्दी डिलेवरी के साथ ही टेक अवे की सुविधा भी है।

610

बिगमार्ट
इस ऐप पर भी ग्राहकों को किराना उत्पाद अच्छी रेंज, क्वालिटी और सही दाम पर मिलता है। इस ऐप रेगलुर ग्राहकों के लिए कई सारे ऑफर्स भी मौजूद हैं।

710

बिग बाजार
यह एक इंडियन रिटेल स्टोर है जो किराना उत्पाद प्रदान करता है। लॉकडाउन में यह ऑनलाइन डिलेवरी की सर्विस भी दे रहा है। इसकी ऐप में ग्राहकों के लिए काफी अच्छी रेंज और डिस्काउंट उपलब्ध है। बिग बाजार मोबाइल ऐप यूजर फ्रेंडली और काफी आसान है।

810

बेस्ट प्राइज
भारत में थोक में सामान खरीदने के लिए मशहूर बेस्ट प्राइज ने भी कुछ समय पहले अपनी ऐप लॉन्च की है, जहां पर आपको होम डिलेवरी और टेक अवे (यानी की स्टोर से सामान लेकर जाने) की सुविधा भी मिल रही है। यहां पर ग्राहकों की जरूरत के हिसाब की सभी चीजें कम दाम पर मौजूद है।

910

स्पेंसर 
स्पेंसर के स्टोर और ऐप में किराना उत्पाद की एक विशाल रेंज है। स्पेंसर का मोबाइल ऐप स्मार्ट चॉइस जूस, शहद, कुकीज और सभी प्रकार की सब्जियों से लेकर कई उत्पादों का एक टॉप स्टोर है। मोबाइल ऐप की मदद से सभी ऑनलाइन स्टोर से होम डिलेवरी की सर्विस दी जा रही है।

1010

ग्रोफर्स
यह एक डिलीवरी सेवा है जो ग्राहकों को लोकल व्यापारियों से जोड़ती है। यहां किराने का सामान, ताजे फल और सब्जियां तक आपको मिल जाएगी। यह पूरे भारत के 17 शहरों में काम करता है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos