टेक डेस्क । ऑनलाइन बैंकिंग (online banking) ने पैसों के ट्रांजेक्शन को बेहद आसान बना दिया है। इस समय यूनो, गूगल पे, फोनपे, पेटीएम, व्हाट्स के जरिए पेमेंट करते हैं। इंटरनेट बैंकिंग(Internet banking) का भी ऑप्शन लोगों के पास है। ऑनलाइन बैंकिंग के दौरान छोटी सी मिस्टेक से हम जिसे अमाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसकी बजाय किसी दूसरे को रकम पहुंच जाती है। ऐसे में हम अपने इस रकम को लेकर बहुत घबरा जाते हैं, यदि आपने गलती से किसी दूसरे अकाउंट में रकम ट्रांसफर कर दी है, तो इसे वापस पाया जा सकता है, देखें कैसे गलती से क्रेडिट की गई रकम को रिकवर किया जा सकता है...