हेराफेरी के शिकार को कहा जाता है Money Mule
Money Mule शब्द का इस्तेमाल उन व्यक्तियों के लिए किया जाता है, जिनके बैंक अकाउंट में ठग किसी रकम को ट्रांसफर कर देते हैं। जब अकाउंट में रकम ट्रांसफर होती है तो ऐसा व्यक्ति संदिग्ध हो जाता है, पुलिस और बैंक की नजर में ये शख्स आ जाता है। उससे कई तरह के सवाल किए जाते हैं। इस प्रोसेस का लाभ ठग उठाते हैं, और वो किसी और अकाउंट में आपसे वो रकम ट्रांसफर करा लेते हैं। (फाइल फोटो)