युवक के एक्सीडेंट के दौरान उसकी रिस्ट वॉच Apple Watch एक्टिव हो गई और उसने फित्री का मूवमेंट को ट्रैक कर लिया। वॉच लगातार टाइमिंग नोट करती रही, सड़क पर गिरने के बाद जब काफी देर तक फित्री ने कोई हरकत नहीं की, तो घड़ी ने ऑटोमैटिक प्रोग्रामिंग (Automatic Programming) के जरिये इमरजेंसी सर्विस (Emergency Service) को कॉल कर दिया । इसके बाद इस स्मार्ट वॉच ने फित्री के उसकी गर्लफ्रेंड समेत जनरल यूज नंबर्स को भी इमरजेंसी कॉल किया ।