5 हजार तक के इन फोन में चला सकते हैं व्हाट्सएप और फेसबुक, 5G को भी दे रहे कड़ी टक्कर

टेक डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को डिजिटल बनाने पर लगातार जोर दे रहे हैं लेकिन डिजिटाइजेशन की तरफ बढ़ने के लिए एक स्मार्ट फोन की जरुरत होती है। हर कोई महंगा स्मार्ट फोन खरीद सकें ये संभव नहीं है, इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सबसे सस्ते और अच्छे मोबाइल फोन। ये फोन ना केवल आपको डिजिटल दुनिया से जोड़ेंगे बल्कि 5 जी फोन की स्पीड भी देंगे।

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2020 8:45 AM IST / Updated: Aug 17 2020, 02:20 PM IST
15
5 हजार तक के इन फोन में चला सकते हैं व्हाट्सएप और फेसबुक, 5G को भी दे रहे कड़ी टक्कर

माइक्रोमैक्स यू यूनीक फोन
माइक्रोमैक्स का यह फोन आपके बजट में है और सभी फीचर्स से लेस भी है। इस फोन की कीमत 4,999 रुपए है। माइक्रोमैक्स यू यूनीक के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 4.7-इंच का एचडी डिसप्ले है जो गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। इसमें 1.2गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमारी है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

25

लेनोवो ए2010 फोन
4जी स्मार्टफोन की रेंज में लेनोवो का ए2010 एक बेहतर ऑप्शन है। ये फोन आपको 4,990 रुपए में मिल जाएगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.5-इंच का डिसप्ले है। यह 1.0 गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसमें 5 मेगापिक्सल रीयर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया  है।

35

जेडटीई ब्लेड क्यूलक्स फोन
जेडटीई का  4जी इनेबल ब्लेड क्यूलक्स फोन काफी किफायती और अच्छा स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 4,999 रुपये है। जेडटीई ब्लेड क्यूलक्स 4जी स्मार्टफोन की खासियत है कि यह भारत में दोनों 4जी बैंड्स 1800 मेगाहर्ट्ज और 2300 मेगाहर्ट्ज को सपोर्ट करता है। इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं 8जीबी की इंटरनल मैमोरी और 1जीबी रैम है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

45

फीकॉम एनर्जी 653 4जी फोन
कम रेंज का फीकॉम एनर्जी 653 4जी फोन सारे फीचर्स से लैस है। इस फोन की कीमत 4,444 रुपए है। इसमें 5-इंच की आईपीएस स्क्रीन दी है। फोन मे 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें 64जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है।

55

इनफोकस एम2 4जी फोन 
कम कीमत में स्मार्टफोन की रेंज में इनफोकस का एम2  4जी फोन एक अच्छा ऑप्शन है। इस फोन की कीमत 5499 रूपए है। इनफोकस एम2 फोन में 4.2 इंच की कॉम्पेक्ट एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। यह एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ओएस पर काम करता है। इसमें 1जीबी रैम और  8जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गई है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos