टेक डेस्क। भारत की दो सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जल्द ही 5G लॉन्च करने जा रही हैं। 5जी की सुविधा लेने के लिए यूजर के पास 5जी बैंड्स सपोर्ट करने वाला मोबाइल फोन होना जरूरी है। भारत में 5जी लॉन्च होने से पहले से ही कई कंपनियों के मोबाइल फोन बिक रहे हैं जो 5जी बैंड्स को सपोर्ट करते हैं। हम आपके लिए इनमें से सबसे अच्छे मोबाइल फोन के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। इनकी कीमत 20-30 हजार रुपए है।