iQOO Z5 5G
iQOO Z5 5G की कीमत अमेज़न पर 29,999 रूपए से कम होकर 23,990 रूपए है, जिसका मतलब है कि आप स्मार्टफोन पर 20 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकते हैं। ई-कॉमर्स जायंट 5000 रूपए की न्यूनतम खरीद पर सिटीबैंक क्रेडिट ईएमआई लेनदेन के साथ 1,250 रूपए तक का 10% तत्काल छूट दे रहा है। इसके अलावा, आपको एचएसबीसी कैशबैक कार्ड लेनदेन पर 5% तत्काल छूट भी मिलेगी।