शाओमी Redmi 7A
Redmi 7A का यह फोन 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आता है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो भी 18:9 है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल के Sony IMX486 सेंसर है और इस फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में PDAF, ऑटो HDR और सिंगल-टोन फ़्लैश मिल रहा है, इसके अलावा सेल्फी कैमरा AI बैकग्राउंड ब्लरिंग और AI ब्यूटीफाई मोड्स सपोर्ट करता है। शाओमी Redmi 7A की कीमत 5999 रुपए हैं।