Playfit XL
Playfit XL में 1.69-इंच की मल्टी-टच टचस्क्रीन है, जिसकी कीमत 2,499 रुपए है। कंपनी का दवा है कि स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है। यह पैडोमीटर, सेडेंटरी अलार्म, स्लीप ट्रैकिंग और पानी या दवा के लिए नोटिफिकेशन फीचर के साथ आता है।