Published : Jan 05, 2021, 01:56 PM ISTUpdated : Jan 05, 2021, 02:10 PM IST
टेक डेस्क: जबसे कोरोना आया है, कई संस्थानों ने वर्क फ्रॉम होम शुरू कर दिया है। अब ज्यादातर जगहों पर घर से काम करने को ही फ्रेफरेन्स दी जा रही है। ऐसे में लोगों के लिए लैपटॉप काफी जरुरी हो गया है। कई संस्थान अब जॉब देने से पहले पूछती है कि आपके पास पर्सनल लैपटॉप है या नहीं? ऐसे में आज हम आपको अमेज़न पर अवेलेबल कम दाम में बेस्ट लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं। ये लैपटॉप काफी कम कीमत पर अवेलेबल है। साथ ही अभी इसे अमेज़न से खरीदने पर 12 सौ 70 रुपए की बचत होगी। ये लैपटॉप है C1C11, Ubuntu, जो अमेज़न पर मात्र 15 हजार 980 रुपए में अवेलेबल है। सबसे ख़ास बात कि ये लैपटॉप मेड इन इंडिया है। इतनी सारी खासियत...
Coconics Enabler Laptop C1C11, Ubuntu अमेजन पर सबसे कम दाम में मिलने वाला लैपटॉप है, जिसे यूजर्स ने 5 स्टार रेटिंग दी है। बता दें कि अमेजन किसी प्रोडक्ट की रेटिंग यूजर्स द्वारा आए कमेंट्स के हिसाब से तय करता है।
26
अमेजन पर ये लैपटॉप 15 अक्टूबर 2020 से अवेलेबल है। इसे कुल 5 स्टार में 4.2 रेटिंग दी गई है, जो 20 हजार के रेंज में आने वाले लैपटॉप में सबसे ज्यादा है।
36
बात अगर ब्रांड की करें तो इसे कोकोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मैनुफ़ैक्चर किया जाता है। साथ ही ये कन्वर्टिबल भी है। ये 16.3 मिलीमीटर लंबा और 19 सेंटीमीटर चौड़ा है।
46
इंटेल प्रोसेसर पर काम करने वाले इस लैपटॉप में 64 GB का हार्ड ड्राइव दिया गया है साथ ही 4 GB रैम साइज दिया गया है। इसमें Ubuntu ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है। जिसे आप विंडोज में भी कन्वर्ट कर सकते हैं।
56
इसके डिस्प्ले स्क्रीन 11.6 इंचेस है। साथ ही 1920X1080 पिक्सेल का रिजोलुशन इसे ख़ास बनाता है। इस लैपटॉप में लिथियम बैटरी का उपयोग किया गया है।
66
990 ग्राम का ये लैपटॉप काले रंग में अवेलेबल है। जिसमें बैकपैक और एडेप्टर साथ दिया गया है।नेट कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई ऑप्शन दिया गया है। ऐसे में ये वर्क फ्रॉम होम के लिए सबसे सस्ते में बेस्ट ऑपशन है।