टेक डेस्क: फेसबुक आज के समय में वो प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिसपर लोग अपने विचार और अपनी निजी जिंदगी लोगों के साथ शेयर करते हैं। फेसबुक ने लोगों को कई तरह की अभिव्यक्ति की आजादी दी है। लेकिन कई बार लोग भावनाओं में बहकर इसका गलत इस्तेमाल करते हैं। कई बार फेसबुक पर किसी समुदाय या किसी विशेष विषय पर कोई ऐसी टिपण्णी कर देते हैं जिससे दंगे तक भड़क जाते हैं। वैसे तो फेसबुक अपने कंटेंट को फ़िल्टर करता रहता है लेकिन कई बार दंगे होने के बाद। हाल ही में सोलोमन आइलैंड पर फेसबुक की वजह से हिंसा हो गई। फेसबुक पर सरकार के खिलाफ भड़काऊ चीजें लिखी गई। इसके बाद देश ने फेसबुक को बैन करने का फैसला किया है। 17 नवंबर को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि, ये पहला देश नहीं है, जिसने फेसबुक बैन का फैसला किया है। ऐसे और भी कई देश हैं...