लीक हो गई दुनिया के सबसे पतले 5G फोन की तस्वीर, यहां जानें कब होगा रिलीज और क्या-क्या रहेगी खासियत

टेक डेस्क: 21वीं सदी में कई तरह के स्मार्टफोन मार्केट में आ चुके हैं। हर फोन अपनी किसी ख़ास वजह से चर्चा में रहता है। या तो फोन अपने लुक्स की वजह से चर्चा में रहता है या अपनी बैटरी लाइफ। इसके अलावा कोई फोन अपने जल्दी चार्ज होने की खासियत के कारण चर्चा में रहता है। अलग और ख़ास दिखने की इस प्रतियोगिता में अब वीवो ने नया कदम रखा है। वीवो ने लांच से पहले ही दुनिया के सबसे पतले 5G फोन की जानकारी लोगों के साथ साझा कर दी। Vivo X60 सीरीज के दो फोन लांच होने वाले हैं। ये दोनों ही फोन वीवो के सबसे पतले फोन की सीरीज में शामिल है। आइये आपको बताते हैं Vivo X60 की अब तक की मौजूद सभी डिटेल्स। इसमें फोन की रिलीज डेट से लेकर अभी तक ले सारे फीचर्स शामिल हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2020 11:17 AM IST
17
लीक हो गई दुनिया के सबसे पतले 5G फोन की तस्वीर, यहां जानें कब होगा रिलीज और क्या-क्या रहेगी खासियत

Vivo X60 सीरीज के दो फोन लांच होने वाले हैं। इसमें एक स्टैंडर्ड मॉडल होगा तो एक प्रो मॉडल है। दोनों ही फोन की जानकारी कंपनी ने ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से की है। 

27

Vivo X60 को दो रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उतारा जाएगा। जबकि इसका प्रो वेरिएंट सिंगल स्टोरेज मॉडल में आएगा। 

37

अभी तक इन फोन्स की प्राइस और स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आई है। लेकिन जानकारी मिली है कि फोन 5nm फ्लैगशिप चिप द्वारा चलेगा, जो कि पहले कंपनी द्वारा Exynos 1080 SoC होने की पुष्टि करता है

47

इसके आलावा वीवो ने यह भी बताया है कि इसका नया ओरिजिन ओएस विवो X60 सीरीज के साथ शुरू होगा। बात अगर सेल्फी कैमरा की करें तो इसके लिए कंपनी वेनिला वीवो X60 लांच करने वाला है जो एक सेंट्रली स्थित होल-पंच कटआउट के साथ फ्लैट डिस्प्ले पर लॉन्च होगा। 

57

वीवो के इस मॉडल में बेज़ल-लेस डिस्प्ले है और इसकी चिन काफी पतली होने वाली है। वॉल्यूम और पावर बटन दाईं ओर दिया गया है। ये फोन Zeiss ऑप्टिकल लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है।
 

67

वीवो का ये फोन 8GB + 128GB और 8GB + 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आएगा। साथ ही ये तीन कलर ऑप्शन - ग्रे, शिमर और एक ब्लू-पिंक ग्रेडिएंट के साथ पेश किया जाएगा।

77

वीवो का ये फोन 29 दिसंबर को लांच होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि उससे पहले हो सकता है कि इसकी कीमत भी लीक हो जाए। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos