टेक डेस्क: नए साल की शुरुआत से ही WhatsApp पॉलिसी ने भारत में लोगों में हड़कंप मचा दिया। जिस WhatsApp का इस्तेमाल स्मार्टफोन रखने वाला हर भारतीय करता है, उनमें से 80 फीसदी से ज्यादा लोग इसे अनइंस्टाल करने को तैयार हो गए हैं। हालांकि, अब WhatsApp ने इस पॉलिसी को तीन महीने के लिए टाल दिया है। इस पॉलिसी को लेकर कहा जा रहा है कि इसे एक्सेप्ट करने के बाद WhatsApp के पास आपकी सारी पर्सनल डिटेल चली जाएगी। कई लोगों को अभी तक ये नहीं पता है कि आखिर आपकी कौन-कौन सी डिटेल WhatsApp अपने पास कलेक्ट करता है? अगर आपने इसकी पॉलिसी नहीं भी मानी है, तब भी WhatsApp के पास आपकी नीचे दी गई डिटेल्स डाटा के रूप में जमा हो जाती है।