WhatsApp के पास आपके फोन का आईपी अड्रेस से लेकर आपका डिवाइस इनबिल्ड नंबर, वेब वर्जन की डिटेल और आपके लगाए स्टेटस भी स्टोर होते हैं। आपने किसे ब्लॉक किया है, इसपर भी WhatsApp की नजर होती है। साथ ही आपके WhatsApp के सारे प्राइवेसी सेटिंग्स भी WhatsApp स्टोर करके रखता है।