WhatsApp पर हो चुके हैं Block? इस आसान Trick से अपने ही फोन से खुद को दोबारा कर लें अनब्लॉक

टेक डेस्क: आज के समय में ज्यादातर लोग एक-दूसरे से WhatsApp पर ही चैट करते हैं। वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल की सुविधा के कारण लोग WhatsApp को ही प्रेफर करते हैं। कई बार बात करते-करते किसी बात पर बहस  हो जाती है और लोग एक-दूसरे को ब्लॉक कर देते हैं। आपके पास अपनी बात समझाने का या अपनी सफाई देने का भी मौका नहीं रहता।ऐसे में आज हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं। अगर आपको भी किसी ने WhatsApp पर ब्लॉक कर दिया है तो आप बिना उसके फोन को छुए खुदको अनब्लॉक कर सकते हैं। ये काफी आसान ट्रिक है लेकिन कई लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है... 

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2020 7:42 AM IST / Updated: Dec 08 2020, 01:36 PM IST
19
WhatsApp पर हो चुके हैं Block? इस आसान Trick से अपने ही फोन से खुद को दोबारा कर लें अनब्लॉक

दुनिया में फेसबुक के बाद अगर दूसरी सबसे ज्यादा यूज होने वाली सोशल साइट WhatsApp ही है। शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जिसके स्मार्टफोन में WhatsApp ना हो। 
 

29

पहले WhatsApp सिर्फ मोबाइल में यूज किया जा सकता था। लेकिन अब WhatsApp वेब के जरिये इसे लैपटॉप या डेस्कटॉप में भी यूज किया जा सकता है। हालांकि, अभी भी इसे सबसे ज्यादा मोबाइल में ही यूज किया जाता है। 

39

WhatsApp पर कई फीचर्स मौजूद है। सिक्युरिटी से लेकर प्राइवेसी तक को लेकर इसमें समय-समय पर कई नए फीचर्स जोड़े जाते हैं। इसमें एक ऑप्शन किसी को ब्लॉक करने का भी है। अगर सामने वाले इंसान से आप किसी तरह का संपर्क नहीं रखना चाहते हैं तो उसे ब्लॉक कर सकते हैं।  

49

लेकिन कई बार मिसअंडरस्टैंडिंग में किसी को ब्लॉक कर दिया जाता है। ऐसे में परेशान हो जाते हैं कि उन्हें क्यों ब्लॉक किया गया? अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आज हम आपको खुद को अनब्लॉक करने  आसान तरीका बताने जा रहे हैं। इससे आप मिनटों में खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं।  

59

जब किसी से बात करते हुए अचानक उसकी डीपी दिखनी बंद हो जाए तो समझ लीजिये कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है। इसके अलावा अगर आपने किसी को मैसेज भेजा हो, और उसपर सिंगल टिक ही नजर आ रहा है, यानी आप ब्लॉक कर दिए गए हैं। 

69

ऐसे में खुद को अनब्लॉक करने के लिए पहले WhatsApp की सेटिंग्स में जाएं। वहां से आपको अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करना है।  
 

79

इसमें एक ऑप्शन आएगा डिलीट माय अकाउंट। यहां क्लिक करने पर आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। उसे एंटर करें और अपना अकाउंट डिलीट करें। साथ ही WhatsApp अनइंस्टॉल कर लें। 

89

अब फोन को रिबूट या रिस्टार्ट करें। अब दुबारा प्लेस्टोर में जाकर WhatsApp को इनस्टॉल करें। नंबर डालें और WhatsApp अकाउंट बनाएं। 
 

99

अकाउंट बनने के बाद आप अपने आप अनब्लॉक हो जाएंगे। साथ ही आपके फोन में जितने कॉन्टेक्ट्स हैं, वो भी आपके फ्रेंड लिस्ट में आ जाएंगे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos