गांव-पहाड़-जंगल हर जगह मिलेगा नेटवर्क, एलन मस्क भारत में ला रहे ब्रॉडबैंड सर्विस, देखें आपको क्या होगा फायदा

टेक डेस्क । दुनिया के सबसे रईस अरबपति एलन मस्क की स्पेसएक्स की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस स्टारलिंक भारत में धमाकेदार एंट्री करने वाली है। स्टारलिंक कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक  दिसंबर 2022 से स्टारलिंक इंडिया में ब्रॉडबैंड सेवाओं की पेशकश करने का प्लान बना रही है। इसके आते ही मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट स्पीड से लेकर ये तमाम चीजें बदल जाएंगी, इसमें बस अभी एक ही  रोड़ा है...

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2021 6:58 AM IST / Updated: Oct 02 2021, 12:31 PM IST
17
गांव-पहाड़-जंगल हर जगह मिलेगा नेटवर्क, एलन मस्क भारत में ला रहे ब्रॉडबैंड सर्विस, देखें आपको क्या होगा फायदा

दो लाख टर्मिनल कराएगी उपलब्ध
स्टारलिंक में इंडिया के लिए डायरेक्टर संजय भार्गव ने एक LinkedIn पोस्ट में कहा कि कंपनीं को भारत में 5,000 प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं। हम ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करने के लिए भारत के रुरल क्षेत्रों में काम करने की इच्छुक हैं। भार्गव ने आगे कहा कि उनका लक्ष्य भारत में दिसंबर 2022 में दो लाख टर्मिनल उपलब्ध कराना हैं ।कंपनी को वर्तमान में टर्मिनल्स के लिए सरकार की मंजूरी का इंतजार है। 

27

50 से 150 मेगाबाइट की रेंज में होगी डेटा स्पीड 
स्टारलिंक ने दावा किाहै कि वह बीटा स्टेज में 50 से 150 मेगाबाइट की रेंज में डेटा स्पीड डिलीवर देंगे। कंपनी ब्रॉडबैंड सेगमेंट में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया से प्रतिस्पर्धा करेगी। स्पेसएक्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा है कि स्टारलिंक सैटेलाइट दूसरे सैटेलाइट की तुलना में पृथ्वी से 60 गुना ज्यादा नजदीक है। ऐसे में, उसके जरिए इंटरनेट सर्विस लेने में काफी आसानी होगी। (फाइल फोटो)

37

स्टारलिंक में इंडिया के लिए डायरेक्टर संजय भार्गव ने आगे कहा कि वे उस दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जब भारत में कोई ग्रामीण क्षेत्र खुद को 100 फीसदी ब्रॉडबैंड वाला होने का ऐलान करेगा, भार्गव ने कहा है कि जो व्यक्ति स्टारलिंक और दूसरे ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर्स के साथ काम करने की इच्छा रखते हैं, वे मुझे संपर्क कर सकते हैं। 

 

47

सर्विस शुरू करने में एक ही रोड़ा 
स्पेसएक्स सबसे पहले भारत के कुछ प्रमुख शहरों में यह सर्विस शुरू करेगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस शुरू की जाएगी। सर्विस शुरू करने की कोई तारीख अभी तय नहीं की गई है और न ही कवरेज एरिया के डिटेल्स दिए गए हैं, इसलिए प्री-बुकिंग के पहले इसके बारे में यूजर्स के लिए जानकारी लेना बेहतर रहेगा। स्टारलिंक ने कहा कि उसकी सर्विस कई सारे देशों में उपलब्ध है और उसके लिए सरकार की मंजूरी हासिल करना आसान होगा, अगर उसे भारत से बड़ी संख्या में प्री-ऑर्डर मिल जाते हैं। (फाइल फोटो)

57

कंपनी का कहना है कि यह सर्विस भारत में 2022 में शुरू हो जाएगी। इसमें 50-150 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलती है। कंपनी की लक्ष्य यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड देना है। भारत में इसकी प्री-बुकिंग के लिए करीब 7 हजार रुपए लिए जा रहे हैं।स्टारलिंक ने कहा कि उसकी सर्विस कई सारे देशों में उपलब्ध है और उसके लिए सरकार की मंजूरी हासिल करना आसान होगा, अगर उसे भारत से बड़ी संख्या में प्री-ऑर्डर मिल जाते हैं। (फाइल फोटो)

67

रिलायंस जियो- एयरटेल के सामने एक नई चुनौती 
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर (Airtel Xstream Fiber) के 999 रुपए वाले ब्रॉडबैंड प्लान को बेस्ट सेलर बता रही है। वहीं, जियो फाइबर (Jio Fiber) और बीएसएनएल (BSNL) के ब्रॉडबैंड प्लान में भी यूजर्स को काफी फायदे मिल रहे हैं। 
स्टारलिंक यदि भारत में एंट्री करता है तो रिलायंस जियो और एयरटेल के सामने एक नई चुनौती पेश करेगा।  सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस के जरिए इन कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।(फाइल फोटो)

77

कहा जा रहा है कि भारत के टेलिकॉम सेक्टर पर फिलहाल जियो (Jio) का वर्चस्व है। जियो के 65 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं, जिनमें हर यूजर महीने में करीब 12GB डेटा का इस्तेमाल करता है। वहीं, देश के कस्बाई और ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट स्पीड अच्छी नहीं मिल पा रही है। एलन मस्क का मकसद इन्हीं इलाकों को अपनी सर्विस के दायरे में लाना है, लेकिन जियो से उनकी टक्कर होना तय है। बता दें कि अमेरिका सहित कई देशों में स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विस 499 डॉलर (करीब 36 हजार रुपए) में मिलती है। इंटरनेट का प्रसार ग्रामीण इलाकों तक होगा, सस्ते प्लान की वजह से प्रतिस्पर्धा होगी, आने वाले एक साल में ग्राहकों के पास एक और बेहतर ऑप्शन होगा। (फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos