सर्विस शुरू करने में एक ही रोड़ा
स्पेसएक्स सबसे पहले भारत के कुछ प्रमुख शहरों में यह सर्विस शुरू करेगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस शुरू की जाएगी। सर्विस शुरू करने की कोई तारीख अभी तय नहीं की गई है और न ही कवरेज एरिया के डिटेल्स दिए गए हैं, इसलिए प्री-बुकिंग के पहले इसके बारे में यूजर्स के लिए जानकारी लेना बेहतर रहेगा। स्टारलिंक ने कहा कि उसकी सर्विस कई सारे देशों में उपलब्ध है और उसके लिए सरकार की मंजूरी हासिल करना आसान होगा, अगर उसे भारत से बड़ी संख्या में प्री-ऑर्डर मिल जाते हैं। (फाइल फोटो)