मोबाइल में पर्सनल वीडियो डिलीट करने के बाद भी हो जाते हैं रिकवर, Sale करने के पहले इन बातों का रखें ध्यान

Published : Oct 01, 2021, 03:43 PM ISTUpdated : Oct 01, 2021, 05:34 PM IST

टेक डेस्क ।  आप जब भी कोई चीज अपने मोबाइल में सेव करते हैं तो ऐसा आप मानते हैं कि वो केवल आप देख सकते हैं। लेकिन ये पूरा सच नहीं है। वहीं यदि आप ये मानते हैं कि  फैक्ट्री डाटा रिसेट करने से मोबाइल की पुरानी सारी चीजें हट गईं तो ये भी सही नहीं है। डेटा डिलीट करने के बाद भी आप बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं, फोन बेचने के दौरान इन बातों को जरूर रखें ध्यान 

PREV
16
मोबाइल में पर्सनल वीडियो डिलीट करने के बाद भी हो जाते हैं रिकवर, Sale करने के पहले इन बातों का रखें ध्यान

यदि आप फैक्ट्री डाटा रिसेट कर अपना स्मार्टफोन बेच कर निश्चिंत हो गए हैं तो जरा ठहरिए, आपकोइस बारे में सतर्क हो जाना चाहिए । इससे आपका निजी डाटा लीक होने की संभावन बनी हुई है। दरअसल अधिकतर लोग अपने पुराने फोन को फैक्ट्री डाटा रिसेट करके फोन किसी को भी बेचते हैं। फैक्ट्री डाटा रिसेट करने के बाद भी फोन के डाटा को रिकवर किया जा सकता है। 
 

26

आपने पुराना फोन जिस किसी को बेचा है। वह बड़ी ही आसानी से किसी सॉफ्टवेयर या किसी डिस्क रिकवरी टूल की सहायता से आपके निजी वीडियो या फोटोज  को रिकवर कर सकता है। यदि ये  फोटोज और वीडियोज में कुछ ऐशी सामग्री है जो किसी के सामने नहीं आनी चाहिए तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। ये शख्स आपको आपको ब्लैकमेल भी कर सकता है। 

36

आपने पुराना फोन जिस किसी को बेचा है। वह बड़ी ही आसानी से किसी सॉफ्टवेयर या किसी डिस्क रिकवरी टूल की सहायता से आपके निजी वीडियो या फोटोज  को रिकवर कर सकता है। यदि ये  फोटोज और वीडियोज में कुछ ऐशी सामग्री है जो किसी के सामने नहीं आनी चाहिए तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। ये शख्स आपको आपको ब्लैकमेल भी कर सकता है। 

46

ऐसे में कभी भी फैक्ट्री डाटा रिसेट करके फोन को नहीं बेचना चाहिए। अगर आप अपने पुराने फोन को बेचने का प्लान बना रहे हैं, तो  कुछ ऐसे तरीके हैं जो जरुर फॉलो करने चाहिए। जिनकी मदद से आप अपने फोन की पूरी मेमोरी स्टोरेज को वाइप आउट कर सकते हैं।

56

सबसे पहले तो आप अपने एंड्रॉयड फोन को बेचने से पहले आप उसका बैकअप ले लें, इसे कट करके अपने पास पेस्ट करें, कॉपी ना करें। । बैकअप के बाद चेक करें कि सभी जरूरी डाटा आपके पास आ गया हो। उसके बाद ही फोन का फैक्ट्री डाटा रिसेट करें। फैक्ट्री डाटा रिसेट करने के बाद आपको डाटा ओवर राइट करना होगा।

66

ऐसा  करने के बाद जब आप फोन ऑन करें, तो उसमें जंक फाइल अपलोड कर दें। आप इसमें फालतू वीडियो या फिर अनपयोगी सामग्री भर सकते हैं। फोन की मेमोरी जब पूरी तरह भर जाए। उसके बाद दोबारा फोन का फैक्ट्री डाटा रिसेट करें, ऐसा करने से आपका निजी डाटा रिवर करन की गुंजाइश खत्म हो जाएगी। इसके बाद अब आप अपन फोन के बेच सकते हैं। 

 

आसमान में दिखी भगवान शिव की तीसरी आंख, किसी ने कहा- भगवान के हाथ का पंजा..जानें क्या है इसके पीछे मिस्ट्री

नर्क का दरवाजा, जहां रहते हैं जहरीले सांप, अंदर की तस्वीरें देखकर वैज्ञानिक भी रह गए हैरान

बच्चे के दिमाग को खा गए कीड़े, दर्दनाक मौत के बाद पता चला, पार्क में खेलते वक्त हुई थी छोटी सी चूक

ये सांप काट ले तो इंसान का मांस तक पिघलने लगे, 22 लाख रु है कीमत, यहां रहते हैं दुनिया के सबसे डेंजर सांप

किसी लड़की के साथ सोए हैं/आप गर्भवती हैं/आपकी मौत हो गई...एक्सपर्ट से जानें क्या हैं इन सपनों के मतलब?

HIV से लेकर किडनी की बीमारी तक..दांत पहले ही बता देते हैं, जान लें दांतों से जुड़े 5 संकेतों का मतलब

Recommended Stories