Survey : अमेरिका में Facebook का इस्तेमाल हो रहा सबसे ज्यादा, इंस्टाग्राम भी है पॉपुलर

Published : Apr 08, 2021, 11:59 AM IST

टेक डेस्क। अमेरिका के प्रमुख रिसर्च ऑर्गनाइजेशन प्यू रिसर्च सेंटर (Pew Research Centre) ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर एक सर्वे किया है। इस साल की शुरुआत में किए गए इस सर्वे से पता चला है कि 69 फीसदी अमेरिकी वयस्क फेसबुक का इस्तेमाल करते है। वहीं, 72 फीसदी अमेरिकी किसी न किसी सोशल मीडिया साइट का इस्तेमाल जरूर करते हैं। सर्वे से यह पता चला है कि ये आकंड़े करीब 5 साल से स्टेबल हैं। वहीं, नवजवान पीढ़ी टिकटॉक (TikTok) का यूज एंटरटेनमेंट के लिए कर रही है। इस सर्वे के रिजल्ट बुधवार को जारी हुए हैं। (फाइल फोटो)  

PREV
17
Survey : अमेरिका में Facebook का इस्तेमाल हो रहा सबसे ज्यादा, इंस्टाग्राम भी है पॉपुलर
प्यू रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं ने अमेरिकी लोगों के सोशल मीडिया यूज पैटर्न के बारे में जानने की कोशिश की। उन्होंने पाया कि ज्यादातर लोग फेसबुक का ही इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद दूसरी सोशल साइट्स का स्थान आता है। (फाइल फोटो)
27
सर्वे के दौरान यह पता चला कि 10 में से 7 फेसबुक यूजर ने कहा कि वे दिन में एक बार जरूर फेसबुक पर एक्टिव होते हैं। वहीं, करीब 49 फीसदी यूजर्स का कहना था कि वे दिन में कई बार फेसबुक पर एक्टिव होते हैं। (फाइल फोटो)
37
सर्वे के मुताबिक, फेसबुक के अमेरिकी यूजर्स 2016 के चुनाव में कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल को लेकर भी चिंतित रहे हैं, जिससे कई तरह के विवाद पैदा हुए। यूजर्स पर्सनल डेटा के लीक होने और प्राइवेसी को लेकर भी चिंतित रहते हैं। (फाइल फोटो)
47
फेसबुक का इस्तेमाल स्थिर होने के बावजूद, रिपोर्ट में 30 वर्ष से कम उम्र के लोगों के बीच स्नैपचैट, फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम और टिकटॉक के इस्तेमाल में बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, गूगल के स्वामित्व वाले वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) का इस्तेमाल भी बढ़ा है। (फाइल फोटो)
57
सर्वे में 81 फीसदी लोगों ने कहा कि वे यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं। साल 2019 में करीब 73 फीसदी लोग यूट्यूब का ज्यादा इस्तेमाल करते थे। (फाइल फोटो)
67
प्यू रिसर्च सेंटर के सर्वे में TikTok को पहली बार शामिल किया गया। इसमें पता चला कि करीब 21 फीसदी लोग जिसमें 30 साल से से कम उम्र के लोग शामिल हैं, कहा कि फेसबुक के अलावा उन्होंने चीनी स्वामित्व वाले वीडियो ऐप का इस्तेमाल किया था। इसे राष्ट्रीय सुरक्षा जांच के तहत लाया गया था। (फाइल फोटो)
77
सर्वे से पता चला कि 18-29 वर्ष की उम्र के लोगों के बीच इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के काफी पॉपुलर है। इस आयु वर्ग में फेसबुक का उपयोग 70 फीसदी लोग करते हैं। ट्विटर का उपयोग 23 फीसदी अमेरिकी करते हैं, जो 30 साल से कम उम्र के हैं। ये निष्कर्ष सेलफोन और लैंडलाइन फोन द्वारा 25 जनवरी से 8 फरवरी तक 1,502 अमेरिकी वयस्कों के सर्वेक्षण पर आधारित हैं। (फाइल फोटो)

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories