अब नहीं होगी बार-बार डेटा खत्म करने की झंझट, इस ट्रिक से आसानी से डाउनलोड हो जाएंगे Facebook वीडियो

टेक डेस्क : Facebook दुनिया का सबसे बड़ा सोशल साइट है, जिसपर करोड़ों लोग एक टाइम पर एक्टिव रहते हैं। हर दिन लाखों-करोड़ों वीडियोज भी इसपर अपलोड किए जाते हैं, जिसे आप देख तो सकते है पर उसे डाउनलोड करने में बहुत दिक्कत होती है। अगर आप इसे सेव भी करते है, तो ये सिर्फ फेसबुक ऐप में ही सेव होता है और इसे बार-बार देखने के लिए आपको हर बार डेटा की जरुरत पड़ती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसी ट्रिक जिससे आप आसानी से फेसबुक का कोई भी वीडियो अपने फोन या कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2020 7:33 AM IST
17
अब नहीं होगी बार-बार डेटा खत्म करने की झंझट, इस ट्रिक से आसानी से डाउनलोड हो जाएंगे Facebook वीडियो

जब भी हमें फेसबुक पर कोई भी अच्छा वीडियो दिखता है, तो हम उसको download करके गैलरी में सेव करना चाहते हैं। लेकिन कई कोशिशों के बाद भी फेसबुक से वीडियो डाउनलोड नहीं कर पाते।

27

फेसबुक वीडियो को 2 तरीकों से gallery में ले जाया जा सकता है एक तो ऐप डाउनलोड करके और दूसरा browser में एक website के जरिए।

37

Android फोन में फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने लिए सबसे पहले आप वह फेसबुक वीडियो ओपेन करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। अब आपको शेयर, कमेंट और क्लिक बटन के ऊपर तीन डॉट मिलेगा जहां से आपको उसे टैप करना होगा और लिंक कॉपी करना होगा।

47

इसके बाद आप अपने फोन के ब्राउजर में fbdown.net को ओपन करें और वीडियो का लिंक पेस्ट कर दें। इसके बाद आपके सामने एक ऑप्शन आएगा कि आप उस विडियो को किस फाइल में सेव करना चाहते हैं, उस फॉर्मेट को क्लिक कर डाउनलोड करें। इस तरह इस प्रोसेस को फॉलो कर Android फोन में फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

57

इसके अलावा फेसबुक वीडियो को आप फेसबुक की ऐप में भी download कर सकते हो, इसे ये फायदा होता है कि हमारे फोन की मेमोरी यूज नहीं होती है, फेसबुक app में ही वीडियो सेव हो जाता है।

67

इसके लिए  facebook app ओपन करें। इसके बाद ऊपर वाले ऑप्शन के पास 3 लाइन पर क्लिक करें। ऑप्शन में download पर क्लिक कीजिए, जो भी वीडियो आपने  download किए है वह सभी वीडियो इसमें एक साथ नजर आ जाएंगे।

77

आप  google play store में  जाकर फेसबुक वीडियो downloader भी सर्च कर सकते हैं। इससे आपके पास बहुत सारे results आएंगे किसी एक app को डाउनलोड कर लीजिए और अपने mobile phone में install कर लीजिए, इससे आप वीडियो को डाउनलोड कर गैलरी में सेव कर पाएंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos