फेसबुक ने 1,259 अकाउंट के खिलाफ की कार्रवाई
वहीं अब फेसबुक ने डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है। फेसबुक ने 1,259 अकाउंट, पेज और ग्रुप पर प्रतिबंध लगा दिया है। फेसबुक ने ईरान में 93 अकाउंट, 14 पेज, 15 ग्रुप और 194 इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैन लगाया है। ।( फाइल फोटो)