बता दें कि FAUG गेम में सिर्फ सिंगल प्लेयर कैंपेन मोड दिया गया है। जबकि PUBG में क्लासिक, आरकेड, इवो-ग्राउंड या एरिना शामिल थे, जो सिंगल, डबल या चार लोग साथ खेल सकते हैं। हलांकि nCore Games डेवलपर्स ने कहा है कि FAUG में भी बैटल रॉयल और ऑनलाइन मल्टीप्लेयर मोड्स का सपोर्ट भी फ्यूचर अपडेट के साथ दिया जाएगा।