Friendship Day 2022 पर दोस्त को गिफ्ट करें ये बेहतरीन गैजेट्स, खूब आएंगे पसंद, कीमत भी बेहद कम

Published : Jul 30, 2022, 10:37 AM IST

टेक डेस्क. दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल जुलाई महीने के आखिर में फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस बार फ्रेंडशिप डे (friendship day 2022) 30 जुलाई को मनाया जा रहा है। यदि आप अपनी पत्नी, प्रेमिका, बहन, मां या दोस्त के लिए बेहतरीन गैजेट्स गिफ्ट करने की तलाश में हैं, तो यहां हम कुछ ऐसे गिफ्ट के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप गिफ्ट कर सकते हैं। इन गिफ्ट की कीमत भी बेहद कम है....  

PREV
16
Friendship Day 2022 पर दोस्त को गिफ्ट करें ये बेहतरीन गैजेट्स, खूब आएंगे पसंद, कीमत भी बेहद कम

ओटीटी सब्सक्रिप्शन गिफ्ट में दें
आप अपने दोस्त को नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम, डिज़नी प्लस हॉटस्टार आदि की ओटीटी सब्सक्रिप्शन गिफ्ट में दे सकते हैं।  ये बहुत कम कीमत में आते हैं । अगर आपका दोस्त मूवी और वेब-सीरीज का फैन है तो ये गिफ्ट उसे बेहद पसंद आएगा। 

 

26

Realme Buds Air 2  
इसकी कीमत 3,299 रुपये है और यह व्हाइट, रोज गोल्ड, ब्लैक और ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। Realme Buds Air 2 में एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन, 25 घंटे का प्लेबैक टाइम, स्मार्ट वियर डिटेक्शन और कॉल के लिए डुअल माइक नॉइज़ कैंसलेशन जैसे फीचर्स हैं।

36

Apple AirTag 
Apple AirTag को आप अपने फीमेल फ्रेंड को गिफ्ट कर सकते हैं इसकी कीमत 3,190 रुपए है। आप इस Airtag को अपने साथ कैरी कर घूम सकते हैं। या इसमें आप अपने बैग में लगा सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप अपनी चाबी, या कार को ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं। 

 

46

Noise ColorFir Caliber
नॉइज़ कलरफिट कैलिबर कलर डिस्प्ले और 15 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आता है। इसके अतिरिक्त, कंपनी का दावा है कि Noise ColorFit कैलिबर शरीर के तापमान को भी माप सकता है। स्मार्टवॉच में कई हेल्थ-ट्रैकिंग फीचर भी हैं।  स्मार्टवॉच 60 स्पोर्ट्स मोड के साथ प्रीलोडेड आती है और 150 से अधिक कस्टमाइजेबल क्लाउड वॉच फेस को सपोर्ट करती है। 

56

Mi Smart Band 5 
फिटनेस बैन हेल्थ का काफी अच्छा ख्याल रखते हैं। Mi Smart Band 5 में कई सारे ऐसे फीचर्स हैं, जो एक्सर्साइज, हैल्थ से जुड़ी डीटेल्स शेयर करता है। इसे आप मात्र 1,999 रुपए में खरीद सकते है। इसमें आपको मैग्नेटिक चार्ज  दिया गया है जो 2 हफ्ते की बैटरी लाइफ का दावा करती है। 

66

OnePlus Power Bank 10 000mAh
वनप्लस पावर बैंक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न के माध्यम से 999 रुपये में उपलब्ध है। यह 10,000mAh की क्षमता के साथ आता है और इसे ब्लैक और ग्रीन रंग विकल्पों में पेश किया जाता है। यह दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट और 1 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को 18W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट करता है।

Recommended Stories