इस काले रेत के दाने को चींटी समझ ना करें इग्नोर, ये है दुनिया का सबसे छोटा कैमरा

टेक डेस्क: तकनीक की दुनिया काफी बड़ी है। आए दिन यहां कई तरह के नए आविष्कार होते रहते हैं। कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें देखकर आपको यकीन नहीं हो पाएगा। तकनीक ने जैसे-जैसे तरक्की की है, वैसे-वैसे लोगों की सुविधा भी बढ़ती गई है। आज के समय में लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन रहता है। इनमें कैमरा भी लगा रहता है। लेकिन क्या आपने दुनिया का सबसे छोटा कैमरा देखा है? जी हां, काले रेत के दाने जैसी दिख रही ये चीज असल में कैमरा है।  दिखने में भले  छोटा नजर आ रहा है लेकिन इसके फीचर्स अच्छे-अच्छे कैमरे को फेल कर देते हैं। आइये आपको बताते हैं इस छोटे से कैमरे के धांसू फीचर्स... 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2021 11:34 AM / Updated: Mar 05 2021, 11:35 AM IST
17
इस काले रेत के दाने को चींटी समझ ना करें इग्नोर, ये है दुनिया का सबसे छोटा कैमरा

OmniVision OV6948 का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है। इसे दुनिया के सबसे छोटे कैमरे का खिताब मिला है। इसका साइज रेत के दाने जितना है।  

27

इस कैमरे को बनाया है ओमनी विजन टेक्नोलॉजी ने। इस कंपनी ने आधुनिक डिजिटल इमेजिंग सॉल्यूशन तैयार किया है। इसके साथ ही इस कंपनी के नाम दुनिया का सबसे छोटा इमेज सेंसर बनाने का भी रिकॉर्ड है। इसके इमेज सेंसर का आकार 0.575 मिलीमीटर x 0.575 मिलीमीटर है। 

37

ये दुनिया का सबसे छोटा कैमरा है। इसे ओमनी विजन ने मेडिकल इंडस्ट्री के लिए उतारा है। कई बार ऐसी मेडिकल कंडीशन आ जाती है कि डॉक्टर्स बॉडी के अंदर नहीं देख पाते। नसों के अंदर आई तकलीफ देखने में ये कैमरा हेल्पफुल होगा। 

47

ओमनी द्वारा बनाया गए इस कैमरे में लगाया गया सेंसर रेत के कण जितना छोटा है। इसकी मदद से 200x200 या 40 के पिक्सल की बैकसाइट-एल्युमिनेटेड रेजोल्यूशन वाली फोटो क्लिक कर सकते हैं। 

57

इस कैमरे का यूज बॉडी की पतली नसों के अंदर की फोटोज क्लिक करने के लिए किया जाएगा। कैमरे को न्यूरो, ऑप्थालमिक, ईएनटी, कार्डियक, स्पाइनल, यूरॉलजी, गायनकॉलजी और ऑर्थोस्कोपी में यूज किया जाएगा।  
 

67

बात अगर इसके बाकी के फीचर्स की करें तो इसका कैमरा मॉड्यूल वाइड 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू देता है और इसकी फोकस रेंज 3एमएम से लेकर 30एमएम तक बढ़ाई जा सकती है। इसका इमेज एरे 200x200 की तस्वीरें और वीडियो 30 फ्रेम्स प्रति सेकेंड पर कैद कर सकता है।

77

इसका एनालॉग आउटपुट कम से कम नॉइस के साथ 4 मीटर तक आउटपुट ट्रांसमिट कर सकता है। यह कैमरा सेंसर 25mW बहुत कम पावर कंजप्शन करता है और लंबे मेडिकल सेशंस के दौरान यह ज्यादा गर्म भी नहीं होता, जिससे पेशेंट पूरी तरह कंफर्टेबल रहे।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos