आज हम जिस विषय पर बात कर रहे हैं। वो है आपके नाम से मोबाइल सिम जारी करके फ्रॉड करने की । सिम के लिए आधार या पैन कार्ड की ही जरुरत होती है जो कहीं भी उपलब्ध हो जाता है, ऐसे में आपके नाम से कोई और तो ये जानना बेहद जरुरी है। आपके आधार, पैन या वोटर आईडी पर कितने मोबाइल सिम लिए गए हैं। कितने एक्टिव हैं, इसका पता लगाना आसान है।