नए टिफिन, वॉटर बॉटल, जूते के डिब्बे के साथ आपने एक सील्ड पुड़िया पड़ी देखी होगी जिस पर "DO NOT EAT" लिखा होता है। इसके अंदर सिलिका कि गोली होती है। ये सिलिका नमी को जल्दी सोख लेता है। अगर फोन में पानी चला गया है तो मोबाइल को एक कांच के डिब्बे में सिलिका के पैकेट के साथ डाल दें और डिब्बे का ढक्कन टाइट बंद कर दें। 12-24 घंटे में आपके फोन की पूरी नमी सूख जाएगी।