टेक डेस्क. How To use Full Battery Theft Alarm application: दोस्तों, टेक से जुड़ी मजेदार और काम की खबरों में आज हम आपके लिए एक सुपर कूल ट्रिक लेकर आए हैं। मोबाइल तो आजकल अधिकतर लोगों के पास हैं और इनका इस्तेमाल भी काफी बढ़ गया है। जब कोई यूज ज्यादा होती है तो उसके चार्ज भी उतना ही करना पड़ता है। कई बार हम मोबाइल चार्ज पर लगाकर भूल जाते हैं और वो 100% हो जाता है जो कि बैटरी को खराब कर देता है। पर फोन को हाथ में लेकर तो चार्जिंग पर लगाया नहीं जा सकता है। क्या कोई बैटरी सेवर फीचर है? क्या ऐसी कोई ट्रिक है कि मोबाइल खुद कहे मैं चार्ज हो गया हूं? अगर हम कहें कि हां ऐसी सीक्रेट ट्रिक है। तो आइए जानते हैं कैसे मोबाइल फुल बैटरी होने पर खुद अलर्ट देगा।