क्या आपका भी खोया है फोन और डिलीट करना चाहते हैं सारा डेटा तो ऐसे खोजें और करें ये काम

आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में मोबाइल का खो जाना आम बात है। कभी फोन चोरी हो जाता है तो कभी हम खुद कहीं भूल जाते हैं और अब के समय में फोन सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। ऐसे में हैंडसेट का भूल जाना काफी खल जाता है। क्योंकि उसमें अपनी निजी फोटोज और अन्य प्रकार के डेटा सेव रखते हैं, तो आज हम खोए हुए फोन के पता लगाने और डेटा को डिलीट करने के टिप्स के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Apr 13, 2021 2:17 PM IST
18
क्या आपका भी खोया है फोन और डिलीट करना चाहते हैं सारा डेटा तो ऐसे खोजें और करें ये काम

तकनीकी के इस दौर में खोए हुए मोबाइल को रिमोटली कंट्रोल करना बेहद ही आसान काम हो गया है। रिमोटली आप चाहें तो फोन पर अलार्म और मैसेज डिस्प्ले करा सकते हैं। इतना नहीं आप रिमोटली अपने फोन को भी लॉक करा सकते हैं। 

28

अपने खोए हुए फोन का पता लगाने का तरीका है कि सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Find My Device ऐप डाउनलोड करें। इस ऐप के माध्यम से आप अपने खोए हुए फोन का ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा उस हैंडसेट को लॉक भी किया जा सकता है। 

38

इसके साथ ही इस ऐप के माध्यम से रिमोटली डिलीट भी किया जा सकता है। गूगल के इस ऐप में कई बेहतरीन फीचर्स हैं। वहीं, इस ऐप के जरिए से आप फोन के डिस्प्ले पर मैसेज भी भेज सकते हैं। ताकि पाना वाला व्यक्ति उसे पढ़ सके और उसे आप तक पहुंचा सके। 

48

इसके अलावा इस ऐप की एक और खास बात ये है कि इसके माध्यम से आप फोन को बेकार भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको डिवाइस प्रोटेक्शन रेंडरिंग को ट्रिगर का इस्तेमाल करना होगा। 

58

Find My Device ऐप को यूज करने का तरीका है कि आपके फोन में ये सेंटिंग ऑन होना चाहिए। बिना सेटिंग ऑन हुए आप रिमोटली इसे एक्सेस नहीं कर सकते हैं। 

68

खोए हुए मोबाइल के लिए सबसे पहले android.com पर जाएं और अपने गूगल अकाउंट को लॉगिन करें। इस पर आपको मोबाइल कि कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी। जरूरी जानकारी देने के बाद आपके खोए हुए मोबाइल की सही लोकेशन मैप पर दिखने लगेगी। 

78

वहीं. जब आपका फोन लोकेट हो जाए तो उस ऑप्शन पर जाकर साउंड प्ले का ऑप्शन सेलेक्ट करें, जिससे आपके फोन में लगातार 5 मिनट का अलार्म बजेगा। फिर चाहे आपका फोन साइलेंट हो या नहीं।  

88

अगर आपका फोन खो गया है तो आप इसकी पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। आप सिक्योर डिवाइस का इस्तेमाल करके अपने फोन को लॉक भी कर सकते हैं। इसके बाद ऐप में इरेज डिवाइस के ऑप्शन पर जाकर उसे सेलेक्ट करके फोन से सारे डेटा का डिलीट कर सकते हैं। इससे आपका डेटा सुरक्षित होगा। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos