कई बार हमारे मोबाइल में कई सारे बैकग्राउंड ऐप्स एक्टिव होते हैं। ये ऐप्स भी जमकर बैटरी खाते हैं। जब हम ऐप को क्लोज करते हैं, तब वो बैकग्राउंड में एक्टिव ही रहते हैं और बैटरी खाते रहते हैं। ऐसे में इन्हें आप ऐप्स की सेटिंग्स में जाकर 'Don't run in background' ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।